Media specialist | Posted on | Health-beauty
fitness trainer at Gold Gym | Posted on
वर्तमान समय में शुगर के मरीज़ों कि संख्यां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, हमेशा देखा जाता है शुगर के मरीज़ों को लगता है की डॉयबिटीज़ बढ़ने कि वजह केवल मीठी चीज़ें होती है, लेकिन ऐसा नहीं है | मीठे के अलावा और भी कई ऐसी चीज़ें है जिससे शुगर कि बीमारी होने का खतरा होता है |
ये भी पढ़े- शुगर में पिस्ता खाने के फायदे क्या होते हैं?
0 Comment
| Posted on
डायबिटीज के सामान्य लक्षणों में बार-बार पेशाब आना, कुछ ऐसे लोग भी होते है जिनको लगता है कि चीनी खाने से ही शुगर लेवल बढ़ता है।लेकिन वह लोग गलत सोचते है क्योंकि कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएगे जिनका सेवन करने से शुगर लेवल बढ़ता है। ऐसे मे हम उन लोगो क़ो बताएंगे कि
किन -किन चीजों क़ो खाने से बचना चाहिए -
•चीनी क़े अलावा कुकीज, चिप्स, बटर आदि पैकेज्ड ट्रांस फैट वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करने से भी शुगर लेवल बढ़ने लगता है। ऐसे मे शुगर क़े मरीजों क़ो चिप्स, बटर खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इन सब चीजों मे ट्रांस फैट बहुत ही अधिक मात्रा मे पाया जाता है, जो आपकी सेहत क़े लिए हानिकारक होता है।
•कुछ लोग चीनी नहीं खाते है और सोचते है कि हमारी बॉडी मे शुगर लेवल किस तरह बढ़ने लगता है। चीनी क़े अलावा शहद खाने से भी शुगर लेवल का स्तर बढ़ने लगता है,इसलिए आप शहद का सेवन न करे। क्योंकि शहद मे सफ़ेद चीनी मे भी अधिक मात्रा मे कार्बोहाइड्रेटपाया जाता है जो सेहत क़े लिए बहुत ही हानिकारक होता है।
•चीनी क़े अलावा बहुत सी ऐसी चीजे है जैसे -वाइट पास्ता, पिज़्ज़ा,ब्रेड, समोसा आदि चीजे का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल बहुत ही तेजी से बढ़ने लगता है। इसलिए शुगर क़े मरीजों क़ो मैदे से बनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये सभी चीजे शुगर क़े मरीज क़े लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक है।
•चीनी क़े अलावा कुछ ऐसे फल भी होते है, जिनका सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है जैसे कि केला,अंजीर,चीकू, चकोतरा आदि फल बहुत ही ज्यादा मीठे होते है। यदि आप इन फलो का सेवन करते है, तो आपके शरीर क़े ब्लड मे शुगर लेवल का स्तर बढ़ने लगता है जिसके कारण शुगर लेवल इतना अधिक बढ़ जाता है कि शुगर लेवल कण्ट्रोल नहीं हो पता है और पेसेंट क़ो चक्कर आना, पसीना आना, थकान महसूस होना आदि समस्याए होने लगती है।
0 Comment