पहली बार सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र से होकर इजरायल पहुंचा एयर इंडिया का विमान,क्या लगता है अरब शासन और इजरायल के बीच ये रिश्ते सुधरने के संकेत हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

सिमरन ज्योति

Fashion expert,(Daizy Enterprises ) | Posted on | News-Current-Topics


पहली बार सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र से होकर इजरायल पहुंचा एयर इंडिया का विमान,क्या लगता है अरब शासन और इजरायल के बीच ये रिश्ते सुधरने के संकेत हैं ?


0
0




Engineer,IBM | Posted on


तेल-अवीव-याफ़ो अपनी आबादी के कारण इज़राइल मे दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। इसका क्षेत्रफल 52 वर्ग किमी (20 वर्ग मील) है। शहर केंद्रीय पश्चिम इज़राइल में इज़राइल भूमध्य सागर तट पर स्थित है। दिल्ली से इजरायल की राधानी तेल अवीव के लिए उड़ान शुरू की | एयर इंडिया का विमान पहली बार सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र से होकर इजरायल पहुंचा |

एयर इंडिया ने गुरुवार को दिल्ली से इजरायल के राधानी तेल अवीव के लिए उड़ान शुरू की। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सऊदी अरब द्वारा इजरायल जाने वाली उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति के बाद यह पहली उड़ान थी, जो तेल अवीव पहुंची। मान सकते है कि यह अरब शासन और इजरायल के बीच रिश्ते सुधरने के संकेत हैं। इजरायल की सरकारी विमान कंपनी वर्तमान में मुंबई के लिए भारतीय सेवा का संचालन करती है, जो सऊदी अरब और ईरान के ऊपर से उडऩे से बचने के लिए लाल सागर के ऊपर से होकर गुजरती है।


इजरायल के परिवहन मंत्री यिजरायल केट्ज ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि "यह एक ऐतिहासिक क्षण है" यह पहली बार है कि सऊदी अरब और इजरायल के बीच एक आधिकारिक संबंध स्थापित हुआ है। इस मौके पर इजरायल के पर्यटन मंत्री भी उड़ान के स्वागत के लिए उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह नए युग की शुरुआत है। सऊदी अरब द्वारा इजरायल जाने वाली वाणिज्यिक उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने के बाद अब हफ्ते में तीन उड़ानें संचालित होंगी।

Letsdiskuss


14
0