Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Vansh Chopra

System Engineer IBM | Posted on | Share-Market-Finance


पैसा Invest करने की सही जगह कौन सी हैं ?


0
0




Content Writer | Posted on


वर्तमान समय में सबसे लोग पैसा कमाने की होड़ में लगे हुए हैं | सबको पैसा कामना हैं, जैसा की आपको हमने पिछले जवाब में बताया था, कि लोग पैसा कितने तरीकों से कमा सकते हैं ? अब जब लोग पैसा कमा रहें हैं, तो कुछ लोग इसको निवेश भी करना चाहते हैं , ताकि और पैसा कमा सकें | वैसे पैसा कमाने का एक तरीका यह भी हैं, अर्थात आप एक निवेशक के रूप में पैसा कमा सकते हैं |


हमे पैसा कहीं भी इन्वेस्ट करना हो हमे थोड़ा risk लेना पड़ता हैं | चाहे वो किसी को उधार देना हो, या कोई चीज़ खरीदना हो या शेयर मार्किट में पैसा लगाना हो | हमे जोखिम लेना ही पड़ता हैं | जैसे कहा जाता हैं न "No pain No Gain " अर्थात बिना जोखिम लिए हुए आप कुछ नहीं कर सकते | Invest आप कही भी करें आपको जोखिम लेना ही होगा |
पैसा Invest कहाँ करें ?

- सोने में निवेश :-

हमारे देश में gold ऐसी चीज़ हैं, जो साधारण परिवार में रहने वाले लोगों के पास बेशक कम होगा पर होता जरूर हैं | सोना ऐसी चीज़ हैं अगर आप इसमें निवेश करते हैं, तो आप उसको जल्दी पैसे में बदल सकते हैं, और साथ ही आप सोना बैंक में रख कर उसके बदले बैंक से लोन ले सकते हैं |

- रियल इस्टेट :-

पैसे निवेश करने का ये सबसे अच्छा साधन हैं | रियल इस्टेट में पैसे लगाने के लिए आपके पास पैसा होना चाहिए, जिसकी सहायता से आप कोई ज़मीन, दूकान या घर खरीदें और जैसे ही उस जगह के दाम बढ़ जाएं, आप उसको बेच दें |


म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना भी सही हैं | जो लोग सीधा शेयर मार्किट में पैसा नहीं लगते वो म्यूच्यूअल फण्ड के माध्यम से पैसा निवेश करते हैं | म्यूच्यूअल फण्ड का पैसा शेयर मार्किट में ही लगाया जाता हैं | म्यूच्यूअल फण्ड शेयर मार्किट में किये जाने वाले जोखिम को कम करने की एक प्रक्रिया मान सकते हैं |

- स्टॉक मार्किट :-

पैसा निवेश करने का सबसे आसान तरीका शेयर मार्किट | जैसा कि आपको पहले ही बताया हैं, शेयर मार्किट ऐसा बाजार हैं, जहां पैसा कामना बहुत आसान हैं और उससे कही ज्यादा आसान पैसा खोना हैं |

Letsdiskuss


0
0