पाकिस्तान से जुड़ी स्पेस एंड अपर एटमॉसफियर रिसर्च ऑर्गनाइजेशन क्या है,और इसका क्या उद्देश्य है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | Posted on | Science-Technology


पाकिस्तान से जुड़ी स्पेस एंड अपर एटमॉसफियर रिसर्च ऑर्गनाइजेशन क्या है,और इसका क्या उद्देश्य है ?


0
0




Software engineer at HCL technologies | Posted on


एक खबर के अनुसार पाकिस्तान अगले वित्त वर्ष तक अपना एक महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम को शुरु करने की तैयारी में है | सुनाई में आया है कि इसका एक मकसद भारत पर नजर रखना है और दूसरा मकसद नागरिक एवं रक्षा कार्यों के लिए विदेशी उपग्रहों पर निर्भरता को कम करना है | आप जानना चाहते है की स्पेस एंड अपर एटमॉसफियर रिसर्च ऑर्गनाइजेशन क्या है ? तो आपको बता दे कि यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी सुपारको है |

इस ऑर्गनाइज़ेशन के लिए वित्त वर्ष 2018-19 में 4.70 अरब रुपये का प्रावधान किया गया है | इसमें तीन नयी परियोजनाओं के लिए 2.55 अरब रुपए का बजट भी शामिल है | वैसे पाकिस्तान में ये काम भी होते है जानकर हैरानी हुए | क्योकि पाकिस्तान तो बस आतंक के नाम से ही प्रसिद्द है ,वो भी बस आतंक को जन्म देने वाला एक देश जहाँ पर इंसान कम पैदा होते है आतंकी ज्यादा बनाए जाते है |

सुनने में आया है अंतरिक्ष से भारत पर नजर रखने की तैयारी में पाकिस्तान ने 2.55 अरब रुपए से लगाकर ये प्रोजेक्ट तैयार किया है,और इसका एक मकसद भारत पर नजर रखना और दूसरा नागरिक एवं रक्षा कार्यों के लिए विदेशी उपग्रहों पर निर्भरता को कम करना है | ताकि पाकिस्तान किसी पर भी निर्भर न रहे |

Letsdiskuss


33
0

Makeup artist at Jawed Habib | Posted on


अच्छा जी,ऐसा है क्या ? पाकिस्तान के पास भी ऐसी ऑर्नाइज़ेशन है ,जानकर ख़ुशी हुए | वैसे मुझे लगता तो नहीं है कि पाकिस्तान ऐसा देश है जहाँ पर तकनिकी से सम्बंधित ऐसा कोई काम होता होगा ,क्योकि पाकिस्तान तो बस आंतकी देश ही है ,जहाँ जन्म भी आतंक लेता है और काम भी आतंकी होता है |



0
0