किसकी बात सुन कर भावुक हुए पंकज त्रिपाठी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Content Coordinator | Posted on | Entertainment


किसकी बात सुन कर भावुक हुए पंकज त्रिपाठी ?


0
0




Content writer | Posted on


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों चर्चा का विषय बनें हुए है, जसका कारण है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार पंकज त्रिपाठी की चर्चा फिलहाल कबीर ख़ान के निर्देशन में बन रही फिल्म 83 को लेकर हो रही है।
Letsdiskusscourtesy-spotboye.com
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में 1983 की विश्वकप विजेता भारतीय टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह के किरदार में नजर आने वाले है | फ़िल्म में पूर्व कप्तान कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं जो इस फिल्म के मुख्य किरदारों में से एक है ।
इस बात को हम सभी जानतें है कि पीआर मान सिंह का रोल महत्वपूर्ण है, इसलिए पंकज अपनी ओर से किरदार में कोई कमी नहींरहने देना चाहते हैं। इसलिए वह सबसे पहले हैदराबाद में पीआर मान सिंह से मिलने गए।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जाता है कि वह 1983 के विश्वकप क्रिकेट में भारतीय टीम का मजबूत स्तंभ थे। पंकज उनसे उनकी रियल स्टोरी जान्ने के लिए उनसे मिलें थे | दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई और पंकज ने 83 की जीत, सही कहानियां, टीमों के संघर्ष आदि विषयों पर मान सिंह से बात की। जब मान सिंह ने पंकज को आंखों देखी कहानी सुनाई तो वह भावुक हो गए।
इस पूरे मामलें पर पंकज ने इंटरव्यू देते हुए बताया कि वह भावुक हो गयें और ''पीआर मान सिंह से मिलने का अनुभव काफी रोमांचक रहा। उन्हें क्रिकेट के प्रति आज भी प्यार है। वह काफी अनुशासित व्यक्ति हैं। उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने घर में क्रिकेट को समर्पित एक बड़ा म्यूजियम स्थापित किया है। मैंने उनसे उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के अनेक अध्यायों पर बात की। मैं उनके जीवन के सफर को सुनकर भावुक हो गया था।''

और पढ़े- क्या भारतीय जरूरत से ज्यादा भावुक होते हैं?


0
0

Picture of the author