पार्ट 2: आखिर क्यों डीयू की छात्रा को अभी तक नहीं मिल पाया इंसाफ - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | Posted on | news-current-topics


पार्ट 2: आखिर क्यों डीयू की छात्रा को अभी तक नहीं मिल पाया इंसाफ


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | Posted on


दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा इंसाफ के लिए दर-दर इस कदर भटक रही है कि उसकी सुनने वाला कोई भी नहीं है चाहे वह कॉलेज प्रशासन हो, पुलिस थाना हो या महिला आयोग. पीड़ित छात्रा की फरियाद क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल, महिला आयोग और दिल्ली पुलिस के पास जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

पीड़ित छात्रा रोहित के ब्लैकमेल करने के तरीके से मानसिक परेशानी से जूझ ही रही थी छात्रा को उम्मीद थी कि कॉलेज प्रशासन के दखल देने के बाद उसे न्याय मिलने की संभावना बढ़ जाएगी मगर उसकी उम्मीदों पर पानी सब इंस्पेक्टर अनीता ने फेर दिया. सब इंस्पेक्टर अनीता मामले की गंभीरता को सही रूप से भांप नहीं पाई पीडित छात्रा की फरियाद मिलने के अगले दिन ही सब इंस्पेक्टर अनिता 1 हफ्ते की लंबी छुट्टियों पर चलती बनी.

उस एक हफ्ते की छुट्टियों में पीड़ित छात्रा पर क्या-क्या जुल्म हुए, जानिए पूरी कहानी

छात्रा के मुताबिक वह अपनी फरियाद लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस थाने में गई. वहां पर उसकी एसआई अनीता के साथ मुलाकात हुई. छात्रा ने अपनी पूरी दर्द भरी दास्तां सब इंस्पेक्टर अनीता को सुनाई. मगर ऐसा लगता है कि सब इंस्पेक्टर अनीता ने इस मामले को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिया जिस वजह से पीड़ित छात्रा की छवि समाज में बिल्कुल धूमिल हो चुकी हैं. छात्रा की फरियाद मिलने के अगले दिन ही सब इंस्पेक्टर अनिता 1 हफ्ते के लंबे अवकाश में चली गई और पीड़िता को यह बताती चली गई कि वह उस रोहित को एक हफ्ते तक फोन पर बात करके अपनी बातों में उलझा कर रखें. सब इंस्पेक्टर अनीता के कहने पर पीड़ित छात्रा ने आरोपी रोहित को फोन पर उलझाए रखने कि कोशिश जारी रखी. मगर शायद रोहित को फोन पर उलझाना उस लड़की की जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बन गई सब इंस्पेक्टर अनिता तो छुट्टियों में चली गई और पीड़ित छात्रा डिप्रेशन में पहुंच गई.

कैसे ली आपत्तिजनक तस्वीरें

पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी रोहित उसका पीछा करते-करते मेट्रो पर आ गया मेट्रो पर आकर वह कहने लगा कि अगर वह उसके साथ सेल्फी नहीं लेगी तो वह मेट्रो से कूद जाएगा इसी ब्लैकमेल करने के तरीके की वजह से पीडित छात्रा को उसकी बात में हां मिलाना पड़ा और मजबूरी में आपत्तिजनक तस्वीरें पीड़ित छात्रा को खिंचवाने पड़ी. मगर छात्रा को क्या पता था बाद में रोहित उसी तस्वीरों के दम पर उसे ब्लैकमेल करेगा छात्र इस कदर सामाजिक और मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है वह बताती है कि उसके पास अब जीने का कोई विकल्प ही नहीं बचा है

आरोपी रोहित पीड़ित छात्रा के परिवार को फोन कर कर के छात्रा से बात करवाने का दबाव बनाता रहा और घर पर धमकी देता है कि अगर वह उससे बात नहीं करवाएंगे तो छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरें फेसबुक और सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा इन्हीं बातों से तंग आकर पीड़ित छात्रा को बार-बार उससे फोन पर बात करनी पड़ती थी ताकि आरोपी रोहित उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर या फेसबुक पर वायरल ना कर दे.

हद तो तब हो गई जब आरोपी रोहित ने दिवाली वाले दिन ही पीड़ित छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरें फिर से वायरल कर दी जिससे छात्रा के परिवार की दिवाली की खुशी भी उस रोहित ने छीन ली. दिवाली के कुछ दिनों बाद ही छठ पूजा का समय था और रोहित ने अपनी शैतानी हरकत से छठ पूजा का त्यौहार भी पानी में मिला दिया. रोहित ने योजनाओं के तहत त्योहारों वाले दिन ही पीड़ित छात्रा के परिवार को टारगेट किया और अपने काले कारनामों को अंजाम देता रहा. छठ पूजा के अगले दिन भी रोहित का मन नहीं भरा वह अपनी दरिंदगी की हरकतों से बाज नहीं आया और धमकी देने लगा कि वह उससे शादी नहीं करेगी तो फिर से फेसबुक पर तस्वीरें वायरल कर देगा दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए आरोपी रोहित ने पीड़ित छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरें फिर से अब फेसबुक पर वायरल कर दी है.

सवाल यह उठता है कि जिस तरह पीड़ित छात्रा की समाज में छवि धूमिल हुई है क्या उसकी जिम्मेदार एसआई अनीता होंगी इस पूरे मामले का यह सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि अगर सब इंस्पेक्टर अनिता वक्त रहते ही इस मामले को गंभीरता से लेती तो छात्रा की समाज में छवि धूमिल हुई है वह बच जाती. वक्त रहते ही आरोपी रोहित पर अगर काबू पा लिया जाता तो यह मामला इतना नहीं बढ़ता. सब इंस्पेक्टर अनिता के ढीलेपन रवैया की वजह से पीड़ित छात्र कि समाज में छवि बिल्कुल धूमिल हो चुकी है.

आरोपी रोहित खुले रुप से घूम रहा हैै अभी भी धमकी देता है कि पुलिस उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती. रोहित का छात्रा उससे से शादी नहीं करेगी तो वह ऐसे ही आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करता रहेगा या तो वह छात्रा को जान से मार देगा रोहित ने छात्रा को धमकी देते हुए कहा कि वह ऐसा जल्द ही करेगा.
LetsdiskussSmiley face


0
0