Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | Health-beauty


पतंजलि का -किम्भो- ऐप क्या है ?


0
0




Engineer,IBM | Posted on


स्वदेशी अभियान के तहत बाबा रामदेव ने एक स्वदेशी ऐप भी लॉन्च की है । इसी ऐप का नाम किम्भो ऐप है । स्वदेशी होने के कारण लोगों में काफ़ी उत्साह भी देखने को मिला । ऐसा लगा की भारत में स्वदेशी अभियान जोरों पर है |

 

ये ऐप सबसे प्रचलित मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की तरह ही ऐप है । इसमें वे सभी फ़ीचर हैं जो कि व्हाट्सएप पर हैं । यह एप्प एंड्रॉइड और प्लेस्टोर दोनो पर उपलब्ध है । व्हाट्सएप की तरह ही इसमें भी वीडियो कॉल कर सकते हैं और इसमें भी रियल टाइम में ग्रुप चैटिंग, फ़ोटो शेयरिंग आदि जैसे फ़ीचर उपलब्ध हैं ।

 

Letsdiskuss

इस ऐप के लॉन्च होते ही लाखों लोगों ने इसे डाऊनलोड भी कर लिया था किंतु कुछ समय बाद ही इसे हटा दिया गया था । हटाने के भी कई कारण बताए जा रहे हैं परंतु कुछ भी पूरी तरह से प्रमाणित नहीं है । कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस की फ़ोटो दिखाए जाने से यह विवादों में आ गयी और इसे अचानक से ही हटाना पड़ा । इन सब के बावजूद भी लोगों में किम्भो ऐप के लिए खासा उत्साह बना हुआ है । जल्द ही फिर से किम्भो ऐप कुछ बदलाव के साथ आएगी । तब इसे पुनः डाऊनलोड और अपडेट किया जा सकेगा ।


0
0