Software engineer at HCL technologies | Posted on | Share-Market-Finance
Content Writer | Posted on
0 Comment
| Posted on
आपने सवाल किया है कि लोग एटीएम से पैसा ज्यादा निकालें या कम खर्च करें यह उनका पैसा है वह जो चाहे वह कर सकते हैं लेकिन क्या यह सही है तो मैं आपको बताना चाहती हूं कि यह बिल्कुल भी सही नहीं है यदि आप अधिक पैसा निकालते हैं तो आपको जितनी जरूरत हो उतना खर्च करिए लेकिन बचा हुआ पैसा रखिए मत क्योंकि यदि आप काला धन छुपा कर रखते हैं तो मोदी सरकार को एक बार फिर से नोटबंदी करवानी पड़ेगी और यदि फिर से नोटबंदी हो गई तो इसमें आपका ही घाटा लगेगा। इसलिए पैसा सोच समझकर खर्च करिए।
0 Comment
Choreographer---Dance-Academy | Posted on
0 Comment
Occupation | Posted on
लोगो का पैसा है एटीएम से निकाले चाहे किसी भी चीज पैसा खर्च करे उनकी लाइफ है, लेकिन ये बिल्कुल सही नहीं कर रहे है, क्योकि आज के समय मे इतनी मंहगाई है कि कोई भी फालतू चीज मे पैसा मत उड़ाये सिर्फ जरूरत की चीजों मे ही पैसे खर्च करे वरना एक दिन वो लोग जरूर पछतायेगे जो
फालतू की चीजों मे पैसा उड़ा रहे है, आपके पास पैसा है तो आप उन पैसो क़ो ज्यादा से ज्यादा सेविंग अकाउंट मे जमा करके रखे ताकि भविष्य मे वही पैसा जरूरत के समय काम आ सके।
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
एटीएम से चाहे लोग जितना भी पैसा निकालें और खर्च करें वह उन्हीं के पैसे होते हैं। लेकिन कभी भी फालतू चीजों में पैसे को खर्च नहीं करना चाहिए। क्योंकि आज की दुनिया में हर चीज की बहुत ही महंगाई है। इसीलिए हर चीज को सोच समझकर लेना चाहिए और पैसे खर्च करना चाहिए। वैसे तो हम एटीएम से 1 दिन में टोटल 25000 ही निकाल सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को इससे अधिक पैसा निकालना है तो उसको बैंक जाकर चेक के द्वारा निकालना पड़ता है।
0 Comment
| Posted on
कुछ लोगो के पास बहुत पैसा होता है और वह एटीएम से पैसा जितना चाहे उतना निकालकर खर्चा कर सकते है, क्योंकि पैसा उनका है जितना चाहे उतना खर्चा कर सकते है। लेकिन पैसे खर्चा करने की एक लिमिट होती है,क्योंकि कुछ बिज़नेस करते है उनके पास पैसा अच्छा खासा होता है, लेकिन उन लोगो को पैसे की वैल्यू पता होनी चाहिए। क्योंकि कभी -कभी अच्छे -अच्छे पैसो वालो के पास पैसो की कमी हो जाती है, इसलिए पैसो को बचाकर अपने अकाउंट मे जमा करके रखना चाहिए क्योंकि कभी -कभी बिज़नेस नुकसान होने पर वही पैसा काम आता है।
इसके अलावा कुछ लोगो के पास पैसा अधिक होने के कारण वह लोग बिना मतलब की चीजे खरीदकर पैसे खर्चा करते है, क्योंकि उनको ये लगता है कि उनके पास पैसा है तो वह कुछ भी खरीद सकते है उन्हें अपने पैसो पर बहुत घमंड होता है लेकिन उनको ये नहीं पता रहता है कि पैसा उनके हाथो का मैल होता है पैसा कभी भी उनके हाथ से जा सकता है,इसलिए पैसो को सेविंग करके रखना चाहिए ताकि सेविंग किये हुए पैसे भविष्य मे काम आ सकते है।
0 Comment