Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | News-Current-Topics


PM मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत स्कीम क्या है ?


0
0




Optician | Posted on


भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई कई सारी स्कीम में से एक ये भी है | पहले भी उन्होंने कई स्कीम शुरू की लड़कियों के लिए,उनकी शिक्षा के लिए | यह भी प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई एक स्कीम है, जिसके अंतर्गत स्वास्थ सम्बंधित बीमा पालिसी दी जाएगी | यह विश्व की सबसे बड़ी बीमा पालिसी है |

भारत के प्रधान मंत्री ने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू करने की तारीख निर्धारित की है, इस योजना को चलाने की तारीख 25 सितंबर की गई | इस काम को किसी प्रकार की देर न हो इसके लिए PM कार्यालय ने रिपोर्ट मांगी है | काम जल्दी शुरू करने के लिए मंत्रालय में छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है |

Letsdiskuss
एक खबर के अनुसार - आयुष्मान भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ इंदू भूषण ने बताया कि " योजना को तय समय पर लांच करने के लिए छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं | इसके अलावा सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार काम चल रहा है | हालात यह है कि रक्षाबंधन के दिन भी स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों ने काम किया | सभी अधिकारियों को 25 सितंबर तक छुट्टी नहीं लेने के निर्देश दिए हैं | हालांकि लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है |

सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ये योजना देखते है, कितने लाभकारी होती है, जनता के लिए |


2
0