Manager at Amazon | Posted on | Entertainment
Choreographer---Dance-Academy | Posted on
बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के फैंस को यह जान कर बहुत ख़ुशी होगी की वह बड़े परदे पर फिर से वापसी कर रही है | नवजोत गुलाटी के निर्देशन में बन रही फिल्म "जय मम्मी दी " में पूनम ढिल्लों लीड किरदार निभाती हुई नज़र आएँगी | यह एक कॉमेडी फिल्म है, इससे पहले पूनम ढिल्लों "डबल दी ट्रबल" नामक एक फिल्म में साल 2014 मेंनज़र आयी थी |
0 Comment
| Posted on
पूनम ढिल्लो का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जो कि एक बहुत ही जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक है इन्होंने 4 फिल्मों में काम करने के बाद 4 साल के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था लेकिन अब दर्शकों को जानकर खुशी होगी कि पूनम ढिल्लो फिल्म में वापसी आ रही है। पूनम ढिल्लो जी अपने फैंस को बताते हुए कह रही है कि जल्द ही वह जय मम्मी जी फिल्म में वापसी कर रही हैं इस फिल्म में पूनम ढिल्लों जी मम्मी का किरदार निभाने वाली है। पूनम ढिल्लो जी छोटे पदों में भी काम कर चुकी हैं।
0 Comment