Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Kanchan Sharma

Content Writer | Posted on |


ऑफिस में अगर आपका बॉस कड़क हो तो क्या करना चाहिए….

0
0



अक्सर ऑफिस में ऐसा होता है, आपके काम को लेकर अगर आपको आपके बॉस से डांट सुनने मिलती है तो आप तनाव में आ जाते हैं | फिर कुछ समय तो ऐसा ही चलता रहता है | कुछ लोगों का मन करता है, कि वह जॉब ही छोड़ दें | अक्सर ऐसा होता है, कि जब आपसे कोई एक गलती हो जाती है और आपको उसकी वजह से बातें सुनने मिलती है | उसके बाद बार-बार आपको किसी न किसी बात पर बातें सुनाई जाती है |


ऑफिस में अगर आपका बॉस कड़क हो तो क्या करना चाहिए…. (Courtesy : Chauthi Duniya )


हर ऑफिस का माहौल कुछ ऐसा ही होता है | परन्तु जब हम ठन्डे दिमाग से सोचते हैं, और थोड़ा अपने आपको समय देते हैं तो कुछ बातें समझ आ जाती है, कि हर जगह हम ऑफिस को ही दोष नहीं दे सकते कहीं न कहीं हम भी गलत होते हैं | अगर आप डांट सुनने के बाद तनाव को नज़रअंदाज़ करें और वापस से अपने काम पर ध्यान दें तो शायद आप जल्दी तनाव से मुक्त हो सकेंगे |


आप किसी भी ऑफिस में जाएं ऐसा कोई ऑफिस नहीं होता जहाँ का माहौल कभी भी तनावपूर्ण न हो | सभी ऑफिस का माहौल ऐसा ही होता है, परन्तु फर्क इतना होता है, कि कभी आपके ऑफिस का माहौल ज्यादा तनावपूर्ण होता है, तो कभी कम और कभी ऐसा होता है, कि ऑफिस का पूरा दिन मस्ती मजाक में चला जाता है, इसलिए ऐसा जरुरी नहीं कि ऑफिस का माहौल हमेशा ख़राब हो |


(Courtesy : rockcrestassociates.com )


बॉस कड़क है तो क्या करना चाहिए :-

बॉस कड़क होते हैं, तो हमेशा उनकी डांट से कुछ नया सीखने की कोशिश करें | बेशक आपको कुछ देर के लिए तनाव होगा परन्तु यक़ीन मानिये आप कुछ नया जरूर सीखोगे |


- आपको क्या करना है इसका निर्धारण करें :-

बॉस को हमेशा पता होता है, कि उसकी कंपनी की ग्रोथ कैसे होनी है, बॉस हमेशा वही काम करने को कहेगा जो कंपनी को टॉप पर पहुंचाएगा | बॉस अपना रॉब ज़माने के लिए किसी भी काम को करने के लिए आपको पूरा और साफ़ निर्देश देते हैं, काम सही न होने पर आपको डांटते हैं | उनकी डांट से तनाव में जाने की जगह हम उनके कहे निर्देश को और उस काम को सही कर सकते हैं |


(Courtesy : PD Hotspot )


- अपने काम पर ध्यान दें :-

एक ऑफिस में कई तरह के लोग काम करते हैं | कुछ लोग सिर्फ काम से मतलब रखते हैं, और कुछ लोग यहां वहां की बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं | जो लोग यहां वहां की बातों और ध्यान देते हैं वो लोग अक्सर अपने बॉस के चमचे बनने की कोशिश करते हैं | इस बात का ध्यान रहें बॉस आपसे बहुत ज्यादा जानकारी रखता है | अपने काम से काम रखें और प्रशंशा पाने वाले व्यक्ति हमेशा अपने बॉस की चमचागिरी करते हैं, वो किसी काम के नहीं होते | बॉस की प्रशंशा पाने के लिए नहीं बल्कि काम करने के लिए करो |


(Courtesy : India.com )


- काम में समझौता नहीं करना चाहिए :-

काम में कभी समझौता न करें ये बात आप अपने बॉस से सीख सकते हैं | क्योकिं अगर आपकी किसी काम की क़्वालिटी आपके बॉस को पसंद नहीं आई तो वो आपको उसमें सुधार करने के लिए कहेगा | क्योकि कोई भी बॉस हो अपनी कंपनी के लिए क्या सही है और क्या गलत है ये उनसे बेहतर कोई नहीं जानता | इसलिए अपने बॉस से अगर कुछ सीखना हो तो उनसे यह सीखो की कभी अपने काम की क़्वालिटी में कमी नहीं होने देना चाहिए |


(Courtesy : Global Village Space )


- हर चीज़ को व्यवस्थित रखना :-

अगर आपका बॉस कड़क है तो इसका मतलब यह है, कि उन्हें अपना हर काम परफेक्ट चाहिए है | इसके लिए पहले आपको परफेक्ट बनना होगा उसके बाद ही आप काम परफेक्ट कर सकते हैं | अगर आप अपने बॉस की डांट सुनने के बाद तनाव में आने की जगह उनके दिए काम को पूरी तरह सही करें तो आप अपने काम को सही कर पाएंगे |


(Courtesy : Park Property Management )


ये कुछ आसान से टिप्स है, अगर आपके बॉस कड़क हो तो उनके साथ कैसे काम किया जा सकता है | हम उनसे नया कुछ सीख सकते हैं |