Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | Health-beauty


प्राकर्तिक रूप से बालों को काला रखना हो तो क्या करें ?


2
0




Content Writer | Posted on


बालों से जुड़ी कोई भी परेशानी हो लगभगसभी लोग उससे परेशान हैं, न महिला और न पुरुष सभी लोग बालों की समस्या का शिकार हैं | बाल झड़ने से लेकर कम उम्र में बाल सफ़ेद होना ऐसी सभी परेशानी से लोग ग्रसित हैं, क्या किया जाये बालों के लिए कुछ समझ नहीं आता | सफ़ेद बालों को काला करने के लिए लोग बालों में color mate का प्रयोग करते हैं, जिससे बाल तो color हो जाते हैं, पर बालों में बुरा असर पड़ता हैं |

 

कैसे बचाओ करें बालों का :
 
मीठी नीम के बारें में सभी जानते हैं, मीठी नीम खाने में डाली जाये तो उसका स्वाद बदल जाता हैं, उसी प्रकार मीठी नीम का प्रयोग आप अपनी सेहत के साथ साथ सुंदरता में भीकरें तो यह एक औषधि के रूप में काम आता हैं |
 
 
  • - बालों को घना करने के लिए :-
 
 
अगर आप अपने बालों को घना बनाना चाहते हैं, तो आप पहले मीठी नीम को सूखा लें, सूखने के बाद मीठी नीम की पत्तियों का पाउडर बना लें, अब 200 ml नारियल का तेल या जैतून का तेल लें और इसमें 4 चम्मच मीठी नीम का पाउडर मिला लें | अच्छे से मिलाने के बाद आप मीठी नीम और तेल को उबालने रख दें | अच्छी तरह उबल जाये तो आप उसको ठंडा करें और छान कर किसी शीशी में रख दें |
आप रोज रात को इस तेल को अपने बालों में लगाएं और सुबह शेम्पू कर लें |
(अगर आप तेल हल्का गुनगुना कर के लगाएंगे तो जल्द ही असर नज़र आएगा )
 
 
- सफ़ेद बालों को काला करें :-
 
आज कल कम उम्र में अधिकतर लोगों के बाल सफ़ेद हो जाते हैं, ऐसे में लोग बालों को काला करने के लिए कई प्रकार के रंगों का प्रयोग करते हैं, जो आपके बालों के लिए हानिकारक होते हैं | आप प्राकर्तिक तरीके से अपने बालों को काला करना चाहते हैं, तो आप मीठी नीम का प्रयोग कर सकते हैं |
 
 
मीठी नीम की पत्ती का पेस्ट बना लें और उसमें दही मिला कर बालों में लगाएं | 20 से 25 मिनिट के लिए बालों में मीठी नीम और दही का पेस्ट लगे हुए रहने दें, फिर बालों को शैम्पू से धो लें |
हर रोज ऐसा करने पर आपके बाल प्राकर्तिक तरीके से काले हो जाएंगे |
 
- बालों की रूसी और झड़ना कम करें :-
 
आज कल बालों को लेकर जो परेशानी हैं, उसमें बालों का झड़ना एक आम परेशानी हैं, और अक्सर लोग बालों की रूसी को लेकर परेशान रहते हैं | बालों में रूसी होने के कारण बालों में खुजली होती हैं, और अधिक खुजली करने से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, जिस कारण बाल टूटते हैं |
अगर आप मीठी नीम का पेस्ट बना कर उसको दूध के साथ मिलाकर अपने बालों की जड़ों पर लगाते हैं, तो इससे आपके बालों में रूसी नहीं होगी और आपके बालों का झड़ना कम होगा | ऐसा आप हर रोज करें तो बाल झड़ना तो कम होंगे ही साथ ही आपके उगने लगेंगे |
 
Letsdiskuss
 
 
 


1
0

| Posted on


आप जानना चाहते हैं कि प्राकृतिक रूप से बालों को काला रखना है तो क्या करना होगा। चलिए हम आपके बालों को काला रखने के कुछ बेहतरीन घरेलू उपाय बताते हैं :-

दोस्तों मैं आपको बता दूं की बढ़ती उम्र के साथ  बालों का सफेद होना आम बात है। लेकिन बाल 25 साल की उम्र तक पहुंचते पहुंचते सफेद होने लगे तो चिंता करने की बात है क्योंकि बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं अक्षर अनुवांशिक कारणों की वजह से भी बाल सफेद होने लगते हैं, अत्यधिक मात्रा में धूम्रपान या तंबाकू का सेवन करना या फिर तनाव की वजह से भी बाल सफेद होने की समस्या देखने को मिलती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ उपाय बताती हूं जिनको अपना कर आप भी सफेद बाल से निजात पा सकते हैं।

 

बालों को  काला करने के कुछ घरेलू उपाय यहां हम आपको बताने वाले हैं :-

आंवला :- दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आंवला बालों को प्राकृतिक रूप से कल बनाए रखने में मदद करता है। इसके लिए सबसे पहले आपको अवले को मसलकर इसकी गुठली निकाल लेना है। अब इसका पेस्ट बनाना है और सर पर लगा लेना। अब इसे अपने बालों की जड़ों पर लगाकर मालिश करना है।

 

नारियल तेल और नींबू रस:-

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि नारियल तेल और नींबू रस सर की त्वचा का रक्त संचार बढ़ाता है।दोस्तों इस तेल में बायोटीन,नमी और दूसरे तत्व मौजूद होते हैंजो की बालों को सफेद होने से रोकते हैं और उन्हें मुलायम भी बनाते हैं।

 

करी पत्ता:-

दोस्तों बालों को काला करने के लिए करी पत्ते को नारियल के तेल में डालकर गर्म करना है और गर्म होने के बाद इसे छान लेना है जब तेल ठंडा हो जाए तो इससे बालों की मालिश करें। 30 से 40 मिनट तक इस बालों में लगा रहने दे और फिर सर को धो ले। ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है।

 

Letsdiskuss


0
0