रियलिटी शो के दौरान नेहा धूपिया द्वारा पूछने पर दीपिका ने किस एक्ट्रेस को अपनी शादी में निमंत्रण ना देने का फैसला सुनाया ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Entertainment


रियलिटी शो के दौरान नेहा धूपिया द्वारा पूछने पर दीपिका ने किस एक्ट्रेस को अपनी शादी में निमंत्रण ना देने का फैसला सुनाया ?


4
0




Marketing Manager | Posted on


दीपिका पादुकोन इस समय रणवीर सिंह के इश्क में गिरफ्तार हैं, लेकिन एक समय पर वो रणबीर कपूर से बेहद प्यार करती थीं और शायद शादी भी कर लेतीं, यदि रॉकस्टार अभिनेता रणबीर उन्हें धोखा नहीं देते | कोस्मोपोलिटन के साथ हुए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने स्वयं से बात स्पष्ट की कि उन्होंने कटरीना कैफ के लिए दीपिका पादुकोण को धोखा दिया, जिससे दीपिका बेहद आहत हुईं और शायद आज भी ये बात उन्हें खटकती है | इसीलिए शो में ये पूछने पर कि क्या वो अपनी शादी में कटरीना को बुलाएंगी, उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा “नहीं” |


Letsdiskuss


3
0