Marketing Manager | Posted on
दीपिका पादुकोन इस समय रणवीर सिंह के इश्क में गिरफ्तार हैं, लेकिन एक समय पर वो रणबीर कपूर से बेहद प्यार करती थीं और शायद शादी भी कर लेतीं, यदि रॉकस्टार अभिनेता रणबीर उन्हें धोखा नहीं देते | कोस्मोपोलिटन के साथ हुए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने स्वयं से बात स्पष्ट की कि उन्होंने कटरीना कैफ के लिए दीपिका पादुकोण को धोखा दिया, जिससे दीपिका बेहद आहत हुईं और शायद आज भी ये बात उन्हें खटकती है | इसीलिए शो में ये पूछने पर कि क्या वो अपनी शादी में कटरीना को बुलाएंगी, उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा “नहीं” |
0 Comment