आज कल बाज़ार में हर रोज नए-नए फ़ोन आ रहे हैं | आय दिन की खबरों को देखो तो कोई न कोई company अपने नए फ़ोन या उस फ़ोन के नए version को लांच करती रहती है | कई company तो ऐसी हैं, जिनका नाम तक कोई नहीं जानता हैं | फिर भी वो company अपने नए-नए फ़ोन और उसके version को launch करती रहती हैं |
जैसा की Realme ने अपना दूसरा फ़ोन Realme 2 लांच करने की तैयारी कर ली हैं | 28 अगस्त 2018 को भारत में Realme का दूसरा फ़ोन Realme 2 लांच किया जाएगा | Realme के इस नए फ़ोन की कीमत मात्र 10,000 रूपए हैं | यह फ़ोन user को आसानी से Flipkart में भी उपलब्ध हैं |
Feature :-
• यह फ़ोन आपको 64-127.9 GB की internal memory उपलब्ध कराता है |
• फोन के साथ ही आपको Battery capacity - 4,230mAh
• फ़ोन में fingerprint और face recognition उपलब्ध है जिससे आपका फ़ोन कोई और आपकी अनुमति के बिना नहीं चला पाएगा |
• इस फ़ोन की ख़ूबसूरती इसकी glass finish से आती है जो इसे नई चमक देती है |
• फ़ोन में दो सिम डालने की सुविधा है | फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है |
• जहाँ एक तरफ Realme 1 dual camera की सुविधा से रहित था परन्तु Realme 2 इस सुविधा से युक्त है |
• Realme 1 में fingerprint की सुविधा नहीं थी लेकिन Realme 2 में है |
• फ़ोन Android 8 .1 oreo की सुविधा से युक्त है |
• फ़ोन के चार्ज होने की क्षमता अन्य फ़ोन से 3 गुना ज्यादा है |