Occupation | Posted on
साबूदाना की खिचड़ी बनाने की विधि :-
•सबसे पहले साबूदाना को पानी मे 1-2 घंटे लिए भोगा दे।
• अब 1-2 आलू उबाल ले और छिलकर मसल ले।
• अब हरी धनिया, हरी मिर्च को बारीक़ काट ले।
• तेल मे 1कप मूंगफली तल कर रख ले।
• अब साबूदाना भिगोये थे उनको किसी छन्नी निकलकर उसका पूरा पानी निकल ले।
•अब कड़ाही गैस मे चढ़ाये और उसमे तेल डाले और जीरा डाले और कटी हरी मिर्ची डालकर आलू डाल ले तले उसके बाद उसमे साबूदाना डाल कर अच्छे से चलाये ताकि नीचे से साबूदाना जले नहीं।
•ज़ब साबूदाना अच्छे से पक जाये तो उसमे नमक डाले और तली हुयी मूंगफली और अच्छे से चलाये उसमे बारीक़ कटी हुयी धनिया डाल दे। और आपकी सबूदाना की खिचड़ी बन कर तैयार हो गई गरमा गर्म सर्व करे।
0 Comment
Blogger | Posted on
साबुदानाखिचड़ी , एक भारतीय लोकप्रिय व्यंजन है। साबुदाना, कसावा की जड़ से निकाला गया एक पौधा स्टार्च है। यह स्टार्च मोती जैसी गेंदों के आकार का होता है। साबुदाना मे कार्बोहाइट्रेड की मात्रा अधिक होती हैं, इसलिए इसमे तेजी से ऊर्जा बढ़ाने की क्षमता होती है। हिंदू धर्म मे विभिन्न त्योहारो और उपवासो में साबूदाना का उपयोग कई प्रकार के व्यंजन बनाने मे किया जाता है। इसमे से एक साबुदाना की खिचड़ी है। आइये हम इसे कैसे बनाते है जानते है :-
इसे बनाने के लिए हमे चाहिए :-
साबुदाना बनाने की विधि :-
0 Comment
| Posted on
साबूदाना की खिचड़ी बनाने से पहले हमें साबूदाना को 1 से 2 घंटे के लिए फूलने के लिए पानी पर भिगो देना चाहिए इसके बाद जब साबूदाना अच्छी तरह से फूल जाए तो हम इसे जान लेते हैं फिर हम गैस पर एक कड़ाही रखकर मूंगफली दाना को ढूंढ लेते हैं मुझे हुए मूंगफली दाना को मिक्सर में हल्के दरार लेते हैं इसमें आलू के टुकड़े भी काट लें इसके बाद कैस्पर कड़ाही में घी गर्म करें फिर उसमें जीरा डालकर फ्राई करें जीरा भुनने के बाद कि मैं करी पत्ता और हरी मिर्च फ्राई करके आलू को मिला करके पूछ ले भूल जाने के बाद साबूदाना को डालें और धीमी आंच में पकने के लिए छोड़ दें और साबूदाना को अच्छी तरह से मिला ले फिर साबूदाना की खिचड़ी में सेंधा नमक और नींबू का रस डालकर चलाते हुए अच्छे से मिक्स करके गैस को बंद कर ले उसको बंद करने के बाद हरी पत्ती उस पर काट करके डाल देना चाहिए और हमारी साबूदाने खिचड़ी तैयार हो जाती है.।
0 Comment
| Posted on
साबूदाना बाजार में दो प्रकार से उपलब्ध है। एक छोटा और एक बड़ा लेकिन बड़े वाले साबूदाना की खिचड़ी ज्यादा अच्छी आती है। साबूदाना बनाने की विधि बताते है। सबसे पहले साबूदाना को एक-दो घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखते हैं 1,2 आलू को उबालकर पीस कर रख लेते हैं टमाटर काट कर रख लेते हैं जितना आपको बनाना उसके हिसाब से मिर्च काट कर रख लेते हैं हरी धनिया कटी हुई रख लेते हैं। एक कप मूंगफली तेल में तल का रख लेते हैं इसके बाद साबूदाना को एक छन्नी में निकाल कर रख लेते हैं जिससे कि उसका पानी निकल जाए। फिर हम कढ़ाई को गैस पर चढ़ाते हैं उसमें तेल डालते हैं तेल गरम होने के बाद उसमें जीरा डालते हैं मिर्च डालते हैं टमाटर डालते हैं। थोड़ा सा इसको लाल होने देते हैं इसके बाद साबूदाना डालते हैं। अब इसको कुछ देर तक पकने देना है चलाते रहना है। पकने के बाद इसमें डाल देते हैं बारीक कटी हुई धनिया डाल देते हैं। अरे हमारे साबूदाना की रेसिपी तैयार हो गई इसे व्रत में खाने के लिए लोग ज्यादा पसंद करते हैं।
0 Comment