Student (Delhi University) | Posted on | Science-Technology
Engineer,IBM | Posted on
रिलायंस का एक और धमाका । जहां रिलायंस ग्रुप में बड़े भाई मुकेश ने जिओ मोबाइल सर्विस के चलते भारत में मोबाइल इंटरनेट क्रांति लाने का काम किया है वहीं छोटे भाई अनिल ने भी भारत में डिजिटल क्रांति लाने का प्रयास किया है । रिलायंस DTH प्रयास है प्रधान मंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया प्लान में सहयोग करने का । रिलायंस DTH लॉन्च हो गया है और प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है । यह 1 मार्च 2018 से शुरू हुई है और जल्द इसे इंस्टॉल करना भी शुरू कर दिया है कंपनी ने ।
0 Comment