Fashion enthusiast | Posted on | Sports
(BBA) in Sports Management | Posted on
Rishabh Pant एक होनहार Cricket के player हैं, जिनकी उम्र अभी केवल 20 साल हैं | ये उत्तराखंड के रहने वाले हैं | यह दिल्ली की तरफ से IPL match में खेलता हैं |
आपको बता दें, कि IPL में बड़े ही शानदार प्रदर्शन के बाद भी इन्हे इंग्लैंड में हुए वनडे और T20 Team में शामिल नहीं किए गया , परन्तु अपने शानदार प्रदर्शन के कारण Test Team में खेलना का मौका मिला |
Rishabh pant पहली बार टेस्ट टीम में सेलेक्ट हुए भारत के विकेट कीपर हैं, और यह हमेशा से महेंद्र सिंह धोनी को अपना गुरु मानते हैं |
Rishabh pant ने कहा "धोनी ने उन्हें IPL से लेकर विकेटकीपिंग में हाथ और दिमाग के तालमेल से जुड़े कई गुण सिखाए हैं, और मुझे जब भी माही भाई से किसी मदद की जरूरत होती, मैं उनसे बात कर लेता था | मेरे IPL contract से लेकर Wicketkeeping तक, उन्होंने मुझे हर मामले में सलाह दी है, इसलिए वो मेरे गुरु हैं "
0 Comment