सलमान खान की फिल्म भारत किस फिल्म की रीमके है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अमन कुमार

amankumarlot@gmail.com | Posted on | Entertainment


सलमान खान की फिल्म भारत किस फिल्म की रीमके है ?


0
0




Creative director | Posted on


हाल ही में यह खबर मिली है, की प्रियंका चोपड़ा जो सलमान खान के साथ सालो बाद "भारत" फिल्म के ज़रिये बिग स्क्रीन पर नज़र आने वालीं थीं, यह फिल्म छोड़ चुकी हैं | अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म "भारत " 2014 में आयी, दक्षिण कोरियाई फिल्म "ode to my father " की रीमेक है | प्रियंका चोपड़ा का कहना है, कि वह यह फिल्म अपने busy schedule तथा उन्हें मिलने वाले दुसरे बड़े प्रोजेक्ट के लिए छोड़ रहीं हैं, परन्तु खबरों के अनुसार फिल्म को छोड़ने का कारण प्रियंका के Nick Jonas से शादी का फैसला करना है |
ज़फर ने twitter पर tweet करते हए लिखा " हाँ , प्रियंका चोपड़ा अब "भारत" फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और इसका कारण "बहुत बहुत विशेष हैं " | उसने हमे एन मौके (in Nick of time) पर बता दिया की वह फिल्म को छोड़ रही हैं | हम उनके इस निर्णय के बाद उनके लिए बहुत बहुत खुश हैं , भारत की पूरी टीम उन्हें उनके जीवन के लिए बहुत शुभकामनाये और प्यार देती हैं " |
"भारत" में सलमान एक मोटरसाइकिल स्टंट मैन का किरदार निभा रहे हैं जिसमे दिशा पाटनी सर्कस में काम करने वाली एक कलाकार का किरदार निभायेंगी | फिल्म 1947 में भारत की स्थति को दिखायगी | फिल्म का होली के दिन को दर्शाने वाला एक गाना जिसमे सलमान और प्रियंका साथ नज़र आने वाले थे , जल्द ही शूट होने वाला था | प्रियंका चोपड़ा 10 अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वालीं थीं परन्तु अब यह देखने वाला होगा की
भारत में अब प्रियंका का किरदार कौन निभाएगा और फिल्म पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा |

Letsdiskuss


2
0