सलमान खान कौन सा शो प्रोड्यूस करने वाले हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | Entertainment


सलमान खान कौन सा शो प्रोड्यूस करने वाले हैं ?


1
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को कौन नहीं जानता है ,और सभी इस बात को जानते है की सलमान खान को कुछ न कुछ नया करते हुए देखा जाता है | हाल ही में सलमान खान ने The Kapil Sharma Show को प्रोड्यूस किया है , और अब सलमान खान एक नया शो ले कर आने वाले है जो मशहूर रेसलर गामा पहलवान के जीवन पवार आधारित होगा |



Letsdiskuss


आपको बता दे की बिग बॉस और दस का दम जैसे शोज के होस्ट के तौर पर तो सलमान खान ने शुरू से ही टीवी पर अपनी पकड़ मज़बूत कर रखी है | शो के होस्ट के तौर पर सलमान खान ने बॉलीवुड के बड़े परदे पर ही नहीं बल्कि टीवी के छोटे परदे पर भी अपना दबंग जलवा कायम कर रखा है | इस शो को पुनीत इस्सर डायरेक्ट करेंगे | इस शो को लंदन और पंजाब में शूट किया जा सकता है । मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार शो को जुलाई में प्रीमियर से पहले कुछ एपिसोड शूट करने की योजना चल रही है ।


0
0