दक्षिण कोरिया में सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 Pro लॉन्च कर दिया है| सैमसंग ने बताया की Samsung Galaxy A9 Pro बिलकुल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए8s की तरह दिखता है, सैमसंग ने यह फोन अपने इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ लान्च किया है, और आपको बता दे की सैमसंग ने इसे कोरिया में लाने से पहले पिछले चीन में लॉन्च कर दिया था|
(courtesy-indiamart )
आपको बता दे की Samsung Galaxy A9 प्रो में क्या फीचर्स हैं
- Samsung Galaxy A9 प्रो में आपको 6.4 इंच की FHD डिस्प्ले दी गयी है|
- 6GB Ram और 128 GB इनबिल्ट मेमोरी मिलेगी
- 6.4 इंच की FHD डिस्प्ले आपको 2340 x 1080 पिक्सल के साथ मिलेगी|
- Samsung Galaxy A9 प्रो में आपको 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले के साथ साथ 3,400 एमएएच की बैटरी भी मिलती हैं|
- फोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन का लेटेस्ट मिडरेंज प्रोसेसर 710 मिलेगा|
- Samsung Galaxy A9 प्रो में सेल्फी के लिएखासतौर पर 24 मेगा पिक्सल का कैमरा भी दिया गया हैं|
- सैमसंग कंपनी ने प्रेस रिलीज मे कहा है कि इस फोन का कैमरा कलर और कॉन्ट्रास्ट को ऑटोमैटिकली ऑप्टिमाइज कर सकता है, यह इसकी ख़ास बात हैं|