Samsung S10 प्लस भारत में किस विशेषता के साथ लांच होने वाला है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | Science-Technology


Samsung S10 प्लस भारत में किस विशेषता के साथ लांच होने वाला है ?


1
0




blogger | Posted on


इस फ़ोन के फैक्टर्स तो बहुत अच्छी है ये फ़ोन इस साल का नंबर १ फ़ोन होगा


0
0

blogger | Posted on


गैलेक्सी स१० प्लस वाला जो फ़ोन ह उसमे बीएस डिस्प्ले और बड़ी हो गयी ह, इसके अलावा बड़ी बैटरी कैपेसिटी ह, पर इसके साथ ही प्राइस भी बढ़ गया ह तुम गलक्सीस१० फ़ोन यहाँ देख सकते हो बाकि देतिअल्स.


0
0

Engineer,IBM | Posted on


भारतीय बाज़ारों के लिए सैमसंग हमेशा से भरोसेमंद और सबसे अच्छा ब्रांड साबित हुआ है,और अब सैमसंग अपने 'एस सीरीज' का नया स्मार्टफोन एस10 प्लस लांच करने जा रही है | भारत में इस स्मार्टफोन की बिक्री को 8 मार्च से शुरू किया जायेगा और इससे पहले सैमसंग ने सैन फ्रांसिस्को में अपने तीन नए मॉडल को लांच किया जिसमें से गैलेक्सी एस 10 प्लस, गैलेक्सी एस 10 और गैलेक्सी एस 10 ई - पेश किया था, और ऐसा माना जा रहा है कि यह सभी मॉडल एप्पल के फ़ोन को आसानी से टक्कर दे पाएंगे |



Letsdiskuss (courtesy-Patrika)



Samsung S10 प्लस की विशेषताएं -

1- सैमसंग कंपनी ने बताया कि Samsung S10 प्लस आपको 1 टीबी (टेराबाइट), 512 जीबी और 128 जीबी की क्षमता के साथ मिलेगा |

2- Samsung S10 प्लस में आपको फिंगर प्रिंट स्कैनर का फीचर मिलेगा |

3- इस मॉडल की कीमत लगभग 1,17,900 रुपये तक हो सकती है |

4- Samsung S10 प्लस में आपको दो फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा |

5- डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ - साथ आपको 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type-C पोर्ट और 4,100mAh की बैटरी मिलेगी |

6- Samsung S10 प्लस की सबसे ख़ास बात यह है, यह मॉडल वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।



0
0

Blogger | Posted on


यह फोनो 2019 का सबसे अच्छा फोन होगा


0
0