Mechanical engineer | Posted on | News-Current-Topics
Sales Executive in ICICI Bank | Posted on
अगर सरकार आधार कार्ड को व्यक्ति के सभी सरकारी दस्तावेजों से लिंक कर देती है तो आम लोग कैसे सरकार के इस कदम को सेफ मान सकते है क्योकि अगर आधारकार्ड को सभी सरकारी दस्तावेजों से लिंक कर दिया गया तो कोई भी आपका बैंक अकाउंट या मोबाइल फ़ोन हैक कर सकता है| तो सरकार क्या ये आधारकार्ड को सभी सरकारी कागज़ो से लिंक करने के फैसला ज्यादातर लोगो की समझ से परे है|
वैसे सरकार की इस घोषणा से लोगो को अपने सभी दस्तवेजो की जरुरत नहीं पड़ा करेगी और आधारकार्ड से ही आपके आने वाले सारे काम आसानी से पुरे हो सकते है और अगर भारत को भी एक विकसित देश बनना है तो लोगो को सरकार की सहायता करनी किये क्योकि अगर आप लोगो को पता हो की विदेशो में लोगो की सिर्फ एक ही आईडी होती है और उनके भी सभी काम सिर्फ एक आईडी से हो जाते है तो भारत में भी लोगो को अपनी सोच बदलने की जरुरत है और अगर आप लोग भारत को भी विकसित देशों की सूचि में देखना चाहते है तो सरकार का सहयोग करना होगा|
और पढ़े- क्या बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल आधार कार्ड की तरह ही होगा?
0 Comment