Share market को ठीक प्रकार से समझना और पार निकलना एक पहेली को सुलझाने जैसा है | पहेली की तरह हर एक चरण पर एक नया सवाल है कदम कदम पर जोखिम है | परन्तु Share market को किसी हद तक समझा जा सकता है | मार्किट को समझने के लिए हमे fundamental analysis उपकरण की आवश्यकता पड़ती है |
इन उपकरण की मदद से शेयर ट्रेडिंग आसान और लाभकारी हो सकती है | market में कई प्रकार के टूल्स उपकरण उपलब्ध हैं | इन टूल्स की मदद से आप तर्क के आधार पर निर्णय ले सकते हैं | जैसे किसी स्टॉक को खरीदने से पहले टूल आपको उस स्टॉक के इतिहास, लाभ हानि चार्ट आदि डाटा दिखाता है जिससे आपको उस स्टॉक को समझने में और खरीद का निर्णय लेने में आसानी होती है |
De trading
में यह टूल बहुत उपयोगी होते हैं क्योंकि इनसे समय की काफी बचत होती है | Long term trading
के लिए तो मौलिक विश्लेषण उपकरण अवतार की तरह साबित होते है |
परन्तु यह Share market है और कभी कभी इसके बढ़ने-घटने का कोई आधार नहीं होता | कभी कभी सभी मौलिक विश्लेषण उपकरण भी फ़ैल हो सकते है और कई स्टॉक्स बिना बजह ही बढ़ते गिरते दिखाई पड़ते हैं |