शिक्षकों को समर्पित करने वाले बॉलीवुड गीत कौनसे है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Vansh Chopra

System Engineer IBM | Posted on | others


शिक्षकों को समर्पित करने वाले बॉलीवुड गीत कौनसे है ?


4
0




Content writer | Posted on


शिक्षक या गुरु जीवन में बहुत एहम किरदार निभाता है वह ना केवल हमें किताबों का ज्ञान देता है बल्कि वह हमें जीवन की अच्छी और बुरी कठिनाईओं से भी लड़ने का ज्ञान देता है इसलिए तो कहा जाता है एक शिक्षक की जगह जीवन में कोई नहीं ले सकता है और भगवान के बाद धरती पर कुछ है तो वह गुरु और माता - पिता का दर्जा होता है । इसीलिए आज मैं आपको बॉलीवुड के उन गीतों के बारें में बताउंगी जो शिक्षक पर बनें है ।

 
Letsdiskuss
 
शिक्षक पर बनें बॉलीवुड गीत -
 
1- लता मंगेशकर का यह गीत अगर इस लिस्ट में ना हो तो शिक्षकों को समर्पित किये सारे गीत अधूरे लगते है |
 
 
2-सुनने में भले ही यह गाना बहुत पुराना हो , लेकिन बच्चें अपने शिक्षकों से बहुत प्यार करते है वह इस गाने को उन्हें समर्पित कर सकते है |
 
 
3- भारतीय शास्त्रों में भी गुरुओं को एक अलग महत्व और दर्जा दिया गया है इसीलिए मुझे ऐसा लगता है इस गाने के बिना यह लिस्ट अधूरी ही रहती
 
 

 


4
0

Creative director | Posted on


आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर हर छात्र अपने शिक्षक को कोई न कोई उपहार देता है, कोई किताब या कलम देकर तो कोई गीत सुनाकर या नृत्य करके | हम अपने असल जीवन में अक्सर बॉलीवुड से सुझाव एकत्र करके चीज़े करते हैं | अक्सर बॉलीवुड के गाने ही बालक गाते है और उनपर थिरकते हैं | तो आइये देखें की वह कौन कौन से बॉलीवुड गीत हैं जिन्हे आप शिक्षक दिवस के दिन अपने अध्यापक को समर्पित कर सकते हैं |

 

 
1 - सॉरी सॉरी
 
फिल्म ABCD का यह गीत सचमुच आपके टीचर के लिए ही बना है | छात्र हमेशा कोई न कोई गलती करते हैं और शिक्षक को सूर्य कहते रहते हैं | यह गीत शिक्षक दिवस पर थिरकने के लिए सबसे उपयुक्त है |
 
 
 
 
2 - रुक जाना नहीं
 
इम्तिहान फिल्म का यह गीत आप अपने शिक्षकों को समर्पित कर सकते है और यकीनन इसको सुनकर उन्हें बहुत खुसी महसूस होगी |
 
 
 
 
 
3 - तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो
 
वैसे तो यह गीत भगवान को समर्पित है पर मुझे लगता है हमारे शिक्षक भी हमारे लिए किसी भगवान से कम नहीं है | इसलिए यह बहुत ही उम्दा गीते जो आप अपने शिक्षकों के लिए गा सकते हैं |
 
 
 
 
4 - खोलो खोलो दरवाजे
 
 
तारे ज़मीन फिल्म के बाकि सभी गानो की ही तरह यह गाना भी हृदय को छूता है | यह गीत शिक्षकों को समर्पित करने के लिए बहुत ही अच्छा है |
 
 
 
 
 


3
0

Stack Developer | Posted on




2
0

Stack Developer | Posted on




2
0

| Posted on


आज तक आपने रोमांटिक, इमोशनल, और हैप्पीनेस वाले सॉन्ग सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी शिक्षक पर समर्पित गानों को सुना है यदि नहीं सुना है तो आज मैं आपको यहां पर शिक्षकों पर समर्पित कौन-कौन गाने है उनके नाम बताऊंगी तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह गाने कौन-कौन से हैं।

फिल्म पाठशाला का गाना:- ए खुदा।

इतनी शक्ति हमें देना दाता

तुम ही हो माता तुम ही पिता

मस्ती की पाठशाला

खोलो खोलो

रुक जाना नहीं

सॉरी सॉरी

ए जिंदगी

इस तरह के गाने सुनने पर गर्व से महसूस होता है और हो भी क्यों ना क्योंकि यह हमारे शिक्षकों के लिए बनाए गए हैं।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


दोस्तों शिक्षक हम सबके जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। बचपन से लेकर बड़े होने तक उनके द्वारा दिए गए ज्ञान को लेकर हम आगे बढ़ते हैं। सच्चे गुरु वह होते हैं जो अपने शिष्य के लिये हर कदम पर खड़े रहते हैं। और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। बॉलीवुड में एक फिल्म भी आई है जो गुरु और शिष्य के प्रेम को बड़े पर्दे पर दर्शाती है ऐसे में शिक्षकों को समर्पित करने वाले बॉलीवुड के गाने कौन से हैं हम आपको बताते हैं।
1. इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के।
2. रुक जाना नहीं कहीं तू हार के।
3. खोलो खोलो दरवाजे, पर्दे करो किनारे।
4. बम बम बोले।
5. खोल दे पर।
6 आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं।
7. हमको मान की शक्ति देना।

Letsdiskuss


1
0