System Engineer IBM | Posted on | others
शिक्षक या गुरु जीवन में बहुत एहम किरदार निभाता है वह ना केवल हमें किताबों का ज्ञान देता है बल्कि वह हमें जीवन की अच्छी और बुरी कठिनाईओं से भी लड़ने का ज्ञान देता है इसलिए तो कहा जाता है एक शिक्षक की जगह जीवन में कोई नहीं ले सकता है और भगवान के बाद धरती पर कुछ है तो वह गुरु और माता - पिता का दर्जा होता है । इसीलिए आज मैं आपको बॉलीवुड के उन गीतों के बारें में बताउंगी जो शिक्षक पर बनें है ।
Creative director | Posted on
आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर हर छात्र अपने शिक्षक को कोई न कोई उपहार देता है, कोई किताब या कलम देकर तो कोई गीत सुनाकर या नृत्य करके | हम अपने असल जीवन में अक्सर बॉलीवुड से सुझाव एकत्र करके चीज़े करते हैं | अक्सर बॉलीवुड के गाने ही बालक गाते है और उनपर थिरकते हैं | तो आइये देखें की वह कौन कौन से बॉलीवुड गीत हैं जिन्हे आप शिक्षक दिवस के दिन अपने अध्यापक को समर्पित कर सकते हैं |
Stack Developer | Posted on
California ke sare vlogs dhekey ?
— Nikhil Sharma (@emNikhil) April 11, 2019
Watch here : https://t.co/Rl53fqwfde pic.twitter.com/AwuJUPPQil
Stack Developer | Posted on
California ke sare vlogs dhekey ?
— Nikhil Sharma (@emNikhil) April 11, 2019
Watch here : https://t.co/Rl53fqwfde pic.twitter.com/AwuJUPPQil
| Posted on
आज तक आपने रोमांटिक, इमोशनल, और हैप्पीनेस वाले सॉन्ग सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी शिक्षक पर समर्पित गानों को सुना है यदि नहीं सुना है तो आज मैं आपको यहां पर शिक्षकों पर समर्पित कौन-कौन गाने है उनके नाम बताऊंगी तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह गाने कौन-कौन से हैं।
फिल्म पाठशाला का गाना:- ए खुदा।
इतनी शक्ति हमें देना दाता
तुम ही हो माता तुम ही पिता
मस्ती की पाठशाला
खोलो खोलो
रुक जाना नहीं
सॉरी सॉरी
ए जिंदगी
इस तरह के गाने सुनने पर गर्व से महसूस होता है और हो भी क्यों ना क्योंकि यह हमारे शिक्षकों के लिए बनाए गए हैं।
| Posted on
दोस्तों शिक्षक हम सबके जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। बचपन से लेकर बड़े होने तक उनके द्वारा दिए गए ज्ञान को लेकर हम आगे बढ़ते हैं। सच्चे गुरु वह होते हैं जो अपने शिष्य के लिये हर कदम पर खड़े रहते हैं। और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। बॉलीवुड में एक फिल्म भी आई है जो गुरु और शिष्य के प्रेम को बड़े पर्दे पर दर्शाती है ऐसे में शिक्षकों को समर्पित करने वाले बॉलीवुड के गाने कौन से हैं हम आपको बताते हैं।
1. इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के।
2. रुक जाना नहीं कहीं तू हार के।
3. खोलो खोलो दरवाजे, पर्दे करो किनारे।
4. बम बम बोले।
5. खोल दे पर।
6 आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं।
7. हमको मान की शक्ति देना।