Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ruchika Dutta

Teacher | Posted on | Share-Market-Finance


SHORT SELLING क्या होती है?


0
0




Content Writer | Posted on


Short selling का अर्थ नाम से ही समझ आता हैं, short का अर्थ हैं कम या अपूर्ण और selling का अर्थ हैं बिक्री | share market में stock incomplete sell ही short selling कहलाती हैं | Short selling के लिए पहले Stock बेचा जाता हैं, बाद में उसको ख़रीद लिया जाता हैं |

Short selling को समझना जितना मुश्किल हैं, उतना ही मजेदार हैं | इसमें पहले Stock बेचा जाता हैं, फिर वापस से ख़रीदा जाता हैं, और सबसे अच्छी बात इसमें यह होती हैं, कि Stock के भाव में कमी आने पर लाभ कमाया जा सकता हैं |

वैसे तो share market में लाभ कमाने का नियम यही होता हैं, कि पहले share ख़रीदे जाएं बाद में बेचे जाएं, अर्थात हम दाम में आप share ख़रीद कर अधिक दाम में बेच सकते हैं | पर Short selling में बिलकुल opposite हैं | इसमें पहले stock बेचा जाता हैं, बाद में उसको ख़रीद लिया जाता हैं |

कैसे करें Short selling concept पर काम ?

short selling एक ऐसा concept हैं, जिसमें अगर किसी भी stock को पहले बेच सकते हैं, अगर आपके पास वो stock नहीं भी हैं, तो आप उसको बेच सकते हैं, और जैसे ही उस stock का भाव गिरा तो आप उसको कम दाम में ख़रीद सकते हैं | Short selling में stock के दाम कम होने पर आप लाभ कमा सकते हैं |

कैसे होता है, लाभ :

Short selling में लाभ तब होता हैं, जब हम किसी company के stock को अधिक दाम में पहले बेच देते हैं, और जैसे ही उस company के stock के दाम गिरते हैं, तो उसको कम दाम में ख़रीद लेते हैं,इस स्थिति में हमें short selling से लाभ मिलता हैं |

कैसे होती है, हानि :

Short selling में हानि तब होती हैं, जब हम किसी company के stock को अधिक दाम में बेच देते हैं, और उस company के दाम कम होने की बजाये और ज्यादा हो जाये, ऐसी स्थिति में हमें हानि होती हैं |

Letsdiskuss

( Courtesy : tradingchanakya.com )


0
0