जब भी विश्वकप शुरू होने वाले होते हैं, तो भारतीय लोगों के मन में एक ख़ुशी और एक जोश होता है क्योंकि विश्वकप में भारत और पाकिस्तान का मैच जो देखने मिलता है | ये मैच सिर्फ मैच नहीं होता बल्कि ये मैच दो देशों की वॉर से कम नहीं होता | वो भी ऐसी वॉर जो कि मजेदार और दिल की धड़कन रोक देने वाली होती है | लोग भारत और पाकिस्तान को एक साथ देखने के लिए काफी बेताब रहते हैं | वैसे तो भारत में कई क्रिकेट प्रेमी है परन्तु जब बात भारत और पाकिस्तान के मैच की हो रही हो तो क्या कहने |
(Courtesy : Wah Cricket )
पुलवामा घटना के बाद जो माहौल बना हुआ है उसको देख कर तो ये कहना सही नहीं है कि पाकिस्तान को भारत के साथ मैच खेलना चाहिए | परन्तु जिस तरह सिक्के के दो पहलु होते हैं वैसे ही इस बात के 2 पहलु हैं | जैसा कि कई सारी ख़बरों में कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी गायकों को बैन कर दिया, ओलम्पिक की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शूटर्स पर बैन लग गया वैसे ही यह भी हो सकता है कि विश्वकप में पाकिस्तान के खेलने पर भी बैन लग जाए |
ख़बरों के अनुसार भारत ने BCCI से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप में न खेलने की अपील की है | पूर्व बीसीसीआई सेक्रेटरी संजय पटेल का कहना है कि "इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए " और उन्हें यहां तक कहा कि अगर पाकिस्तान को खेलने के लिए हाँ कहा गया तो इसका मतलब यह होगा कि खेल देश से बढ़कर है |
वैसे मुझे ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के साथ विश्वकप न खेलना किसी भी समस्या का हल नहीं है | यह खेल है इसको खेल की तरह ही देखना चाहिए और एक बात इस खेल में पाकिस्तान को हराकर भी आप जीत हासिल कर सकते हैं |
(Courtesy : Business Today )