क्या महिलाओ के लिए भी आईपीएल जैसा कोई टूनामेंट होना चाहिए,इसमे आपका क्या विचार है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | Sports


क्या महिलाओ के लिए भी आईपीएल जैसा कोई टूनामेंट होना चाहिए,इसमे आपका क्या विचार है ?


1
0




Content writer | Posted on


हाँ निसंदेह ही भारत में आईपीएल जैसा टूर्नामेंट महिला खिलाड़ियों के लिए भी होना चाहिए क्योंकि यह ना केवल महिलाओ को बढ़ावा देना होगा, बल्कि महिलाओ और पुरुष समाज को एक बराबर स्तर पर लाने की एक सकारात्मक सोच भी होगी |
भारत की महिला क्रिकेटर कप्तान मिताली राज का भी ये मानना है की, यह बिलकुल सही वक़्त है जब महिलाओ के लिए भी आईपीएल जैसा कोई टूर्नामेंट होना चाहिए | मिताली ने कहा कि "भारत में भी महिला बिग बैश लीग जैसी लीग की शुरुआत होनी चाहिए" |

Letsdiskuss (courtesy : rahulmundra )

इससे भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन और अच्छा होगा और इससे उनके खेल में सुधार आएगा, साथ ही यह एक अच्छा तरीका होगा और ज्यादा अनुभव पाने का |


हाल ही में लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 9 रनो से मात दे दी, जिससे भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस खेल से बाहर हो गया, इसलिए मिताली ने कहा की 'डब्ल्यूबीबीएल में मिले अनुभव से हमारी टीम की दो खिलाड़ियों स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के खेल में बहुत सुधार हुआ है, जिससे मुझे लगता है की भारत में भी आईपीएल जैसी टूनामेंट होना चाहिए |
मेरे विचार से आईपीएल जैसे टूर्नामेंट हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए, और उनके उत्साह बढ़ाने के लिए एक अच्छी और नयी कोशिश होगी |


0
0

| Posted on



जी हां बिल्कुल जिस तरह से पुरुषो के लिए आईपीएल जैसे टूनामेंट आयोजित किये जाते है ठीक उसी तरह महिलाओ के लिए भी आईपीएल टूनामेंट होना चाहिए ये महिलाओ के साथ नाइंसाफी हो रही है एक तरह से देखा जाये तो पुरुषो, महिलाओ मे भेदभाव किया जा रहा है।
सही मायनो मे महिलाओ के लिए भी आईपीएल जैसे टूनामेंट होने चाहिए क्योकि महिलाएं भी पुरुषो से कम नहीं है, यदि आईपीएल महिलाएं खेले तो वह देश का नाम रोशन जरूर करेगी और उनकी भी आईपीएल मे अलग ही पहचान बनेगी।Letsdiskuss


0
0