स्कोडा सुपर्ब एस्टेट कार की सबसे खास विशेषता क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | others


स्कोडा सुपर्ब एस्टेट कार की सबसे खास विशेषता क्या है ?


1
0




Optician | Posted on


- Skoda Superb 5 Variants में उपलब्ध है।
- Skoda Superb [Mileage ARAI]
- Petrol - 4, DOHC
- Diesel - 4, DOHC
- Skoda Superb Price 25,33,571
- color - Black Magic Pearl Effect , Magnetic Brown Metallic ,Business Grey Metallic ,Candy White


Letsdiskuss

( Courtesy : Luxury Cars Serbia )


0
0

Mechanical engineer | Posted on


चेक कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी नई स्कोडा सुपर्ब एस्टेट कारकर बाज़ार में उतारी है | इस कार की विशेषता इसमें लगे सिक्यूरिटी और सेफ्टी फीचर हैं | कार की कीमत भले ही 1 करोड़ से ज्यादा हो परन्तु इस कार में आप बेख़ौफ़ सवार होकर बुलेट और बम अटैक से भी बच सकते हैं |
इस बुलेट प्रूफ कार को बनाने में कंपनी को 3 साल का लम्बा समय लगा परन्तु कार पूर्णतया सेफ है क्योंकि इसे बैलेस्टिक और ब्लास्ट से बचाने के लिए बनाया है| स्कोडा का 2.0 TDI इंजन इसे 188 bhp की पावर डेटा है जो मुश्किल से मुश्किल घड़ी में भी इस कार को फर्राटे से दौड़ाने में सक्षम बनता है |टायर पंक्चर हो जाये तब भी इस कार को तेज भगाया जा सकता है|इसमें इमरजेंसी लाइट और सायरन सिस्टम भी लगे हैं जो इसके सेफ्टी फीचर में शामिल हैं |एंड्रायड ऑटो फंक्शनलिटी इसे मुश्किल राहों में भी खोने नहीं देता और नेविगेट करता रहता है |
स्कोडा ने इस कार को यूके की एक कन्वर्टर कंपनी के तकनिकी सहयोग से बनाया है और इस कार को बड़े बड़े सेलिब्रिटीज की सेफ्टी और कम्फर्ट जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है | लगता है जल्द ही यह कार सेलिब्रिटीज को सुरक्षित राइड देगी |
Letsdiskuss


0
0