सोलर प्रोब क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Science-Technology


सोलर प्रोब क्या है ?


6
0




Teacher | Posted on


कहते है सूर्य में इतनी आग है के वह तक जाना तो दूर उसके पास तक जाना संभव नहीं है | परन्तु अब वे दिन दूर नहीं जब इंसान सूर्य तक पहुंचेगा | नासा का "पार्कर सोलर प्रोब" जिसे सूर्य तक मानवता का पहला मिशन नाम दिया है, अपने अंतिम चरण में है | पार्कर सोलर प्रोब संभवतः 31 जुलाई को उड़ान भरेगा | स्पेसक्राफ्ट को अमेरिकी एयर फोर्स फ्लोरिडा लेकर जा चूका है जहां इसकी टेस्टिंग चल रही है |

पार्कर सोलर प्रोब को सूर्य में मानवता का पहला मिशन कहा गया है | लॉन्चिंग के बाद यह सौर वातावरण-कोरोना से गुजरेगा | अब से पहले सूर्य के इतने करीब से इंसानों की बनाई कोई चीज नहीं गई | इस मिशन का मकसद ही यही जानना है कि सूर्य में आखिर इतनी ताप और रोशनी आए कहा से इसका राज क्या है | सूर्य से ऐसा क्या निकलता है जो ग्रहों की वायुमंडल को बनाता है और धरती के आसपास मौसम को प्रभावित करता है |

Letsdiskuss



31
0