भारतीय सिनेमा की जब जब बात होगी तब तब बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार की बात होगी, क्योंकि दिलीप कुमार एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से बॉलीवुड को देखने का एक नया अंदाज़ पैदा किया| दिलीप कुमार का पूरा नाम युसूफ़ ख़ान हैं और दिलप कुमार एक ऐसे इंसान हैं जो इस पीढ़ी से आते हैं जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान से भारत आकर बस गए, उनका जन्म भी पेशावर में हुआ था|
आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें
- महान अभिनेता दिलीप कुमार फिल्मो में आने से पहले फल विक्रेता थे|
- महान अभिनेता दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान है, उन्हें ऑन-स्क्रीन के लिए दिलीप कुमार नाम बॉम्बे टॉकीज की देविका रानी ने दिया था|
- दिलीप कुमार ने ज्यादातर रोमांटिक मूवीज में लीड रोल किरदार निभाया हैं| जिसमें नदिया के पार (1948), मेला (1948), अंदाज (1949) जैसी फिल्में शामिल हैं, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में ‘द ट्रेजडी किंग’ का टाइटल मिला|
- दिलीप कुमार फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने वाले पहले अभिनेता थे, उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म दाग के लिए मिला था, दिलीप साहब को 8 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड दिया जा चूका हैं , और वह 19 बार इसके लिए नॉमिनेट भी हो चुके हैं|
- दिलीप कुमार अपने और मधुबाला के रिश्ते को लेकर भी काफी चर्चा में रहे, और खबरे थी की दोनों ने सगाई कर ली हैं लेकिन मधुबाला के पिता ने इनके रिश्ते को स्वीकृति नहीं दी , और सब बात वही खत्म हो गयी|
- इतना ही नहीं बल्कि दिलीप कुमार को पाकिस्तान की तरफ से हाईएस्ट सिविलियन अवॉर्ड निशान-ए-इम्तियाज से भी नवाजा जा चुका है|