Soorma फिल्म में Diljit Dosanjh का अभिनय कितना जानदार हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

मयंक मानिक

Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | Posted on | Entertainment


Soorma फिल्म में Diljit Dosanjh का अभिनय कितना जानदार हैं ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


जैसा कि, वर्तमान समय में Biopic काफी चलन में हैं | कई फिल्म्स ऐसी आ रही हैं, जो किसी ने किसी पर आधारित हैं |biopic फिल्म ऐसी होनीचाहिए, जिसमेंmotivational message हो |


13 जुलाई 2018 को रिलीज़ हुए, "soorma" फिल्म जो की अर्जुन अवार्ड विजेता हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक फिल्म हैं | जिसमें मुख्य भूमिका "दिलजीत दोसांज" ने निभाई हैं | यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के करियर को लेकर आए उतार-चढ़ाव पर निर्धारित हैं | इस फिल्म में उनके खेल को लेकर आए संघर्ष को अधिक महत्व दिया गया हैं |


कहानी :-

फिल्म ‘‘soorma’’ की कहानी हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के गांव पंजाब के शाहाबाद से शुरू हुए हैं | इसी गांव में "दिलजीत दोसांज" जिन्होंने संदीप सिंह का किरदार निभाया हैं, अपने माता-पिता,अपने भाई और अपने ताऊ के साथ रहता हैं, और दोनों भाई बचपन से ही हौकी खेलते हैं, पर हौकी कोच की पिटाई के डर से "दिलजीत दोसांज" हौकी खेलना बंद कर देता हैं, यह देख कर उसके ताऊजी उसे अपने खेतों पर ले जाकर उसे चिड़िया भगाने का काम देते हैं, और इस काम को करने के लिए दिलजीत हॉकी का ही सहारा लेता हैं, और यहीं से शुरू होता हैं, दिलजीत का करियर |

दिलजीत का अभिनय :-
दर्शकों का कहना हैं, कि इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह हैं, कि इस फिल्म में "संदीप सिंह" के किरदार को "दिलजीत" ने निभाया हैं | दर्शकों का कहना हैं, कि पूरी फिल्म में इस बात का एहसास नहीं हुआ कि इस फिल्म में "संदीप सिंह" नहीं बल्कि दिलजीत हैं | इसका साफ़ मतलब हैं, कि दर्शकों को दिलजीत का किरदार बहुत पसंद आया | दिलजीत ने सच में इस फिल्म से सबका दिल जीत लिया | उन्होंने दर्शकों को शुरुवात से अपने साथ जोड़े रखा |

Letsdiskuss
और अधिक संपर्क करें :-



0
0