SSC परीक्षाओं के लिए कैसे तैयारी करें ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Vansh Chopra

System Engineer IBM | Posted on | Education


SSC परीक्षाओं के लिए कैसे तैयारी करें ?


8
0




blogger | Posted on


यह जो डिपार्टमेंट है यह सेण्टर गवर्नमेंट का डिपार्टमेंट है इसमें आपको अगर अप्प एसएससी परीक्षा की तैयारी तो आपको सबसे पहले इसके सिलेबस को रीड करना होगा की वह एक्साम्स जिसे आप देना चाहते है उसका सिलेबस किया है। उसके बाद इसमें आपको सबसे पहिले मैथ्स को पड़ना जरुरी है मैथ्स के जितने वि टॉपिक उसमे दिए गए है उन्हें पड़ना व उन क्वेश्चन के आंसर जरुरी है उसके बाद आपको करंट अफ़्फ़ैर्स को पड़ना वी जरुरी है. जिसमे आपको यह सब पता चाहिए की आज देश में क्या हो रहा है. उसके आपको मंथली व् डेली करंट को पड़ना अति आवश्यक है। इसके बाद आपको इंग्लिश की तैयारी करना भी जरुरी है। इंग्लिश सब्जेक्ट में आपकी पकड़ अच्छी होनी चाहिए यह आपके लिए सही साबित हो सकता है अगर आप घर पर बैठकर ही तैयारी करना चाहते है. तो आप हमारी ऑनलाइन एक्साम्स की वेबसाइट से भी पड़ सकते है. जिसमे आपको डेली करंट अफेयर्स वे डेली इंग्लिश रीजनिंग की तैयारी सकते है। जिसमे आपको मैथ्स की सारी पोस्ट व क्वांटिटिव एप्टीटुड को सकते है।

आप इस वेबसाइट को विजिट अधिक जानकारी को प्राप्त करो.

https://www.prepareexams.com





7
0

Occupation | Posted on


Ssc परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको 2से 3 साल पुराने पेपर्स नेट से निकाल लीजिये और पुराने पेपर को अच्छी तरह से देखे कि टोटल कितने मार्क्स का पेपर आता है। उसमे कितने -कितने अंक के प्रश्न पूछे जाते है, उन सब को अच्छी तरह देखकर पढ़ लीजिये और फिर एक नोट्स बनाये और उन सभी प्रश्नों को हल करके ssc एग्जाम की तैयारी शुरू कर दीजिये उन मे से आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट प्रश्न लगते है उनको आप दिन मे 1-2घंटे समय निकाल कर अच्छे से पढ़े और जो प्रश्न आपको कठिन लगते है उनको आप ज्यादा पढ़े जिससे आपकी तैयारी अच्छी होंगी और आप ssc एग्जाम अच्छे से क्लियर कर पाएंगे।

Letsdiskuss


7
0

| Posted on


क्या आप जानते हैं कि एसएससी की तैयारी कैसे करें, नहीं जानते होंगे तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से एसएससी की तैयारी के बारे में पूरी जानकारी देते हैं कि एसएससी की तैयारी कैसे करें। यूपीएससी के बाद एसएससी को भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में से माना जाता है। विभिन्न सरकारी कार्यालय और मंत्रालय में भर्ती के लिए परीक्षा ली जाती है। एसएससी को इंग्लिश में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कहते हैं, और इसे हिंदी में ही अर्थ कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जानते हैं। इसका गठन सन 1977 में हुआ था। बहुत से छात्र ऐसे होते है जिन्हे SSC Kya Hai के बारे में पता नहीं होता है यह समस्या अक्सर छोटे गाँवों में रहती है क्योंकि गाँव के लोग इतने जागरूकता नहीं रहते है इसी कारण वे लोग जिनमे सरकारी नौकरी करने कि काबिलियत है वे लोग पीछे रह जाते है। सबसे पहले टाइम टेबल बनाकर पढ़ें, उसके बाद आपका जो विषय सबसे कमजोर हो उसमें विशेष ध्यान दें।आपके पास पिछले वर्षों के पेपर 10 साल पुराने हो तो उन्हें पूरा हल कर दीजिए। इसके बाद आप रोजाना प्रैक्टिस सेट को हल करें।Distraction बाली चीजे अपने पास न रखें जेसे फोन, Tv, आदि। रोजाना मैंगनीज और न्यूजपेपर पढ़ें, रोजाना कम से कम 8 घंटे की पूरी नींद ली। रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे पढ़ाई करें, और नोट्स बनाकर पढ़ाई करें। एसएससी के अंतर्गत कई कैटिगरियां आते हैं जैसे कि एसएससी सीएचएसएल, एसएससी सीजीएल, एसएससी जीडी, एसएससी सीपीओ, एसएससी स्टेनोग्राफर आदि।

Letsdiskuss


7
0

Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | Posted on


यूपीएससी के बाद, एसएससी को भारत में सबसे कठिन और सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक माना जाता है। विभिन्न सरकारी कार्यालयों और मंत्रालयों में भर्ती के लिए परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में युवा (स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों) उपस्थित होते हैं, जिसने कठिन प्रतिस्पर्धा को जन्म दिया है।


परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की बहुत कम संख्या हैं, जो एसएससी में सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक और महंगे कोचिंग पसंद करते हैं। एसएससी के लिए तैयार करने के लिए आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखना होगा, जैसे:  

• उचित समय सारणी बनाना :  
कई लोग अपनी पढ़ाई या नौकरियों के साथ परीक्षा के लिए तैयार होते हैं, जो एसएससी के लिए अध्ययन करने के लिए उनके साथ बहुत कम समय छोड़ते हैं, और इसे साफ़ करने के कई प्रयास किए जाते हैं। इससे बचने के लिए आपको उचित समय सारणी की आवश्यकता है ,ताकि आप प्रत्येक विषय और विषय के लिए पर्याप्त समय दें और कुछ भी न छोड़ें।
• syllabus से परिचित हो जाना :  
यह जानने के लिए कि आपको प्रत्येक विषय में कितना समय निवेश करना है, आपको एसएससी परीक्षा के पाठ्यक्रम की पुष्टि करने की आवश्यकता है। सामान्य अध्ययन, गणित, और अंग्रेजी पर अधिक ध्यान देना।
• Get used to short cuts : 
आप केवल छोटे कटौती के लिए उपयोग किए बिना तर्क प्रश्न तोड़ नहीं सकते हैं, और यदि आप तर्क को हल करने में काफी समय लगाते हैं, तो आप दिए गए समय में पेपर को पूरा करने में सक्षम नहीं होंगे, भले ही आप अन्य उत्तरों को जानते हों।
• हमेशा छोटे नोट्स तैयार करें : 
 यह quick revisions के लिए है। कम समय में चीजों के बारे में जानने के लिए, कुछ विषयों पर वीडियो की तरह ऑनलाइन सहायता भी लें।
एसएससी जीएस कांस्टेबल भर्ती 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। तैयारी और परीक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका हैं | 

Letsdiskuss


7
0

blogger | Posted on


एसएससी को भारत में सबसे कठिन और सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक माना जाता है। विभिन्न सरकारी कार्यालयों और मंत्रालयों में भर्ती के लिए परीक्षा ली जाती है।

यह सेण्टर गवर्नमेंट का डिपार्टमेंट है इसमें आपको अगर अप्प एसएससी परीक्षा की तैयारी तो आपको सबसे पहले इसके सिलेबस को रीड करना होगा की वह एक्साम्स जिसे आप देना चाहते है उसका सिलेबस किया है। उसके बाद इसमें आपको सबसे पहिले मैथ्स को पड़ना जरुरी है मैथ्स के जितने वि टॉपिक उसमे दिए गए है उन्हें पड़ना व उन क्वेश्चन के आंसर जरुरी है उसके बाद आपको करंट अफ़्फ़ैर्स को पड़ना वी जरुरी है. जिसमे आपको यह सब पता चाहिए की आज देश में क्या हो रहा है.

आप इस वेबसाइट को विजिट अधिक जानकारी को प्राप्त करो. vi


https://www.sarkarijobexams.com







7
0

online journalist | Posted on


हम सभी जानते है की आज सरकारी नौकरी पाना कितना मुश्किल है। अगर आप SSC की तैयारी कर रहे है तो उसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी क्योंकि SSC Ke Exam बहुत ही कठिन होती है इसलिए आज हम उन स्टूडेंट्स के लिए यह पोस्ट लेकर आये है जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे है।

बहुत से छात्र ऐसे होते है जिन्हे SSC Kya Hai के बारे में पता नहीं होता है यह समस्या अक्सर छोटे गाँवों में रहती है क्योंकि गाँव के लोग इतने जागरूकता नहीं रहते है इसी कारण वे लोग जिनमे सरकारी नौकरी करने कि काबिलियत है वे लोग पीछे रह जाते है।

इसलिए आज हमारी टीम की मदद लेकर हमने निर्णय लिया है की आज हम Education पर हमारी पोस्ट तैयार करेंगे, जिससे उन स्टूडेंट्स को बहुत मदद मिलेगी जो SSC परीक्षा तैयारी कर रहे है तो चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है एसएससी क्या होती है के बारे में विस्तार से।



7
0

Blogger | Posted on


एसएससी का मतलब क्या है? (SSC Full Form)

तो चलिए अच्छे से एसएससी एग्जाम (SSC exams) का अर्थ समझने का प्रयत्न करते हैं। इसकी पूरी परिभाशा अंग्रेज़ी में देखें तो इसे स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कहा जाता है। हिंदी में इसका अर्थ कर्मचारी चयन आयोग है। इसका गठन सन 1977 में हुआ था। यह एक प्रकार का बोर्ड है जो केंद्र सरकार के अनेक विभागों व मंत्रालयों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के अधिकारियों का चयन करने के लिए परीक्षा करवाता है। इसमे विभिन तरह की परीक्षाएं करवाई जाती है जिससे आप अलग-अलग केंद्र सरकार के विभागों व कार्यालयों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

एसएससी के लिए क्वालिफिकेशन

इस परीक्षा की सबसे अहम बात यह है कि इसमें कई तरह की परीक्षाएं होती हैं जिनके अंतर्गत अन्य तरह के पदों की प्राप्ति होती है। आप किस तरह के पद का चुनाव करना चाहते है उसी पर आपकी क्वालिफिकेशन की आवश्यकता निर्भर करती है। उदहारण के तौर पर एसएससी सीजीएल (SSC CGL) के लिए आपका ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, सीएचएसएल (SSC CHSL ki taiyari kaise kare) के लिए सिर्फ बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा भी काफी है और अन्य परीक्षाओं जैसे स्टेनो यां जेई के लिए इनसे जुड़े कार्यक्रमों में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है।



7
0

| Posted on


Ssc परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको 2से 3 साल पुराने पेपर्स नेट से निकाल लीजिये और पुराने पेपर को अच्छी तरह से देखे कि टोटल कितने मार्क्स का पेपर आता है। उसमे कितने -कितने अंक के प्रश्न पूछे जाते है,बहुत से छात्र ऐसे होते है जिन्हे SSC Kya Hai के बारे में पता नहीं होता है यह समस्या अक्सर छोटे गाँवों में रहती है क्योंकि गाँव के लोग इतने जागरूकता नहीं रहते है इसी कारण वे लोग जिनमे सरकारी नौकरी करने कि काबिलियत है वे लोग पीछे रह जाते है।उसी पर आपकी क्वालिफिकेशन की आवश्यकता निर्भर करती है। उदहारण के तौर पर एसएससी सीजीएल (SSC CGL) के लिए आपका ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, सीएचएसएल (SSC CHSL ki taiyari kaise kare) के लिए सिर्फ बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा भी काफी है।एसएससी के अंतर्गत कई कैटिगरियां आते हैं जैसे कि एसएससी सीएचएसएल, एसएससी सीजीएल, एसएससी जीडी, एसएससी सीपीओ, एसएससी स्टेनोग्राफर आदि।उन्हें पड़ना व उन क्वेश्चन के आंसर जरुरी है उसके बाद आपको करंट अफ़्फ़ैर्स को पड़ना वी जरुरी है. जिसमे आपको यह सब पता चाहिए की आज देश में क्या हो रहा है।Letsdiskuss


5
0

| Posted on


आप जानना चाहते हैं कि SSC परीक्षाओं के लिए कैसे तैयारी करें। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं हम आपके यहां पर बिल्कुल सटीक जानकारी देने वाले हैं जहां पर आपको एसएससी परीक्षा की तैयारी करने में पूरी मदद मिलेगी। तो चलिए बिना देरी किए हम आपको बताते हैं कि आप घर बैठे एसएससी परीक्षाओं की तैयारी कैसे कर सकते हैं।

एसएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप अपना टाइम टेबल निर्धारण करने यानी कि आपको एक दिन में कम से कम 8 घंटा पढ़ाई करनी ही है। सभी विषय को बराबर टाइम दे और जिस विषय में आपको कमजोरी लग रहा हो उसे ज्यादा टाइम दे।

इसके अलावा आप पिछले साल पेपर किसी से ले ले और फिर उन पेपर को सॉल्व करें ताकि आपको उसके बारे में आईडिया हो जाएगी पेपर किस तरह से आता है इससे आपका मन काफी तेज होगा और आपको एसएससी के बारे में पता चलेगा।

Letsdiskuss


4
0

| Posted on


दोस्तों अपने एसएससी एग्जाम के बारे में तो सुना ही होगा आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे कर सकते हैं। एसएससी का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन है इस एग्जाम के तैयारी के लिए आपको पहले एक टाइम टेबल बना लेना है और उस टाइम टेबल के मुताबिक पढ़ना है आपको सबसे पहले कमजोर विषय को ज्यादा समय देना है जिससे आप उस विषय पर कड़ी मेहनत कर पाए आपको पिछले कुछ सालों के क्वेश्चन पेपर भी तैयार कर लेने चाहिए इससे आपको समझ में आ जाएगा कि पेपर किस पैटर्न में आ रहे हैं और किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं इससे आपको तैयारी करने में कुछ मदद मिलेगी। इस तैयारी को करने के लिए आपको स्वयं अपनी नोट्स बनाने चाहिए ताकि एग्जाम आने पर आप इंर्पोटेंट क्वेश्चन पढ़ पाए।

Letsdiskuss


4
0