student | Posted on
गोपियों ने कृष्ण की प्राप्ति के लिए इनकी पूजा की थी. विवाह सम्बन्धी मामलों के लिए इनकी पूजा अचूक होती है. योग्य और मनचाहा पति इनकी कृपा से प्राप्त होता है. ज्योतिष में बृहस्पति का सम्बन्ध इनसे माना जाना चाहिए.
इनकी पूजा से किस तरह की मनोकामना पूरी होती है?
- कन्याओं के शीघ्र विवाह के लिए इनकी पूजा अद्भुत मानी जाती है.
- मनचाहे विवाह और प्रेम विवाह के लिए भी इनकी उपासना की जाती है.
0 Comment
Blogger | Posted on
0 Comment
Marketing Manager | Posted on
नवरात्रि का छठा दिन माता कात्यायनी का माना जाता है और इस दिन उनकी की पूजा की जाती है। माता की उपासना मानव जीवन में अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष इन सभी फलों की प्राप्ति करती है । सभी प्रकार के रोग खत्म होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी होती है । आपको माता कात्यायनी के व्रत और पूजन के बारें में बताते हैं । माता कात्यायनी का श्रृंगार पीले रंग से करना चाहिए और भक्तों को इस दिन लाल रंग पहनना चाहिए ।
0 Comment
| Posted on
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नवरात्रि के 9 दिन माता दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है उन्हीं में से है मां दुर्गा का एक रूप कात्यायनी रुप मां कात्यायनी की पूजा नवरात्रि के छठे दिन की जाती है आज हम आपको मां कात्यायनी के व्रत के बारे में बताएंगे। कहते हैं कि जो व्यक्ति मां कात्यायनी की पूजा सच्चे मन से करता है तो उस व्यक्ति को आसानी से अर्थ,कर्म,काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। नवरात्रि के 30 दिन मां कात्यायनी की पूजा करें और उन्हें लाल गुड़हल का फूल चढ़ाएं इससे मां कात्यायनी प्रसन्न हो जाती है। और आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करेंगी।
0 Comment