छोटे परदे के सुपरस्टार मोहित रैना किस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | Posted on | Entertainment


छोटे परदे के सुपरस्टार मोहित रैना किस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं ?


3
0




Content writer | Posted on


छोटे परदे के सुपरस्टार मोहित रैना इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे है, आपको बता दें कि इसकी वजह यह बताई जा रही है की इन दिनों मोहित रैना और मौनी रॉय एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है | हालांकि दोनों ने अपने नए रिश्ते को लेकर खुल कर कुछ भी बयान नहीं दिया है लेकिन दोनों कि बॉन्डिंग से भरी सोशल मीडिया पर तस्वीरें और और हर जगह एक साथ आना जाना इस बात को साबित करती है कि ये दोनों छोटे परदे पर नया कपल बन सकते है |



Letsdiskuss(courtesy - India Today)


हाल ही में मोहित रैना से एक इंटरव्यू में उनकी शादी को ले कर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा "इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक मैं शादी कर लूंगा । वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दुल्हन के रूप में मौनी होंगी? तो मोहित ने कहा- ''मैंने कभी मौनी का नाम नहीं लिया। वो अभी तक मेरी शानदार को-स्टार हैं।

(courtesy -Times of India )

इतना ही नहीं मोहित ने इस बात का भी खुलासा किया कि अभी तक जितनी भी खबरें उन दोनों के रिलेशन को ले कर आयी वह सब सिर्फ अफवाहें ही थी | साथ ही मोहित ने यह भी बताय कि मैं अपनी लाइफ में कभी कुछ प्लान कर के नहीं चलता हूँ इसलिए जब भगवन की मर्ज़ी होगी मेरी शादी हो जाएगी |


1
0