Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | Posted on | Entertainment
Choreographer---Dance-Academy | Posted on
साधारण मनुष्य तो अपनी भावनाएं आसानी से व्यक्त कर ही लेता है, लेकिन इन फिल्मों में इन असाधारण व्यक्तियों के जीवन की समस्याओं को बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों ने बेहद अच्छे भावुक तरीके से लोगों के सामने रखा, जिससे की देखने वालों की आँखें नाम हो गयीं |
1. ‘ब्लैक’ फिल्म में जिस तरह रानी मुख़र्जी ने एक अंधे, बहरे और मूक व्यक्ति के जीवन को दर्शाया है और साथ ही अमिताभ बच्चन ने जिस तरह उनका साथ दिया है, ये फिल्म सभी को बेहद पसंद आई |
2. तारे ज़मीन पर – इस फिल्म में दर्शील सफारी ने एक ऐसे बच्चे का किरदार निभाया है जो डिस्लेक्सिया नामक रोग से पीड़ित है और उसके माता-पिता और टीचर उसे एक निकम्मा और आलसी बच्चा समझते हैं | इस फिल्म में आमिर खान ने एक टीचर के रूप में उस बच्चे को समझने और उसकी मदद करने की कोशिश की है और इसी गुरु शिष्य के रिश्ते को इस फिल्म में बेहद ममता के साथ दिखाया है |
3. बर्फी – अनुराग बासु की इस फिल्म में रणबीर कपूर ने भी एक बहरे और गूंगे व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसे प्यार हो जाता है और उसकी मोहब्बत उसे छोड़ कर चली जाती है | बाद में प्रियंका चोपड़ा जो आटिज्म की शिकार हैं उन्हें संभालते हुए रणबीर और प्रियंका के खूबसूरत इश्क को इस फिल्म में बिना आवाज़ के इस तरह दिखाया कि सब रो पड़े |
4. मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ – इस फिल्म में कल्कि कोचिन ने आपको एक ऐसी आम ज़िन्दगी से अवगत कराया है जो डिसएबल होते हुए भी अपनी इच्छाओं को पूरा करने की पुरज़ोर कोशिश करती है |
5. काबिल – काबिल भी एक बिना आँखों वाले व्यक्ति की कहानी है जो आँखों वाले कई रावणों से अपनी पत्नी की मौत का बदला लेता है |
0 Comment
| Posted on
बॉलीवुड में जिस तरह रोमांटिक, दुखी फिल्में बनाई जाती है उसी तरह विकलांगों पर आधारित फिल्में भी बनाई गई है जिन्हें देखकर लाखों लोग को दिलों में प्यार उमर आता है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड की ऐसी कौन सी फिल्में है जिन्हें विकलांगों पर आधारित करके बनाया गया है और किस तरह विकलांग व्यक्ति ही लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं, अपने बॉलीवुड की काबिल फिल्म तो देखी होगी जिसमें रितिक रोशन और यामी गौतम दोनों आंखों से अंधे होते हैं लेकिन एक दूसरे से इतना ज्यादा प्यार करते हैं कि उन्हें एक दूसरे से कोई भी अलग नहीं कर पाता है।
0 Comment