वतर्मान समय के फैशन ट्रैंड में धुप से बचने के लिए ऐसा क्या पहने जो स्टाइलिश भी हो और सुरक्षित भी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | Entertainment


वतर्मान समय के फैशन ट्रैंड में धुप से बचने के लिए ऐसा क्या पहने जो स्टाइलिश भी हो और सुरक्षित भी ?


2
0




Fashion expert,(Daizy Enterprises ) | Posted on


मौसम चाहे जो भी हो फैशन में कोई कमी नहीं आती | बस ठण्ड के मौसम में वूलन फैशन ट्रैंड होता है और गर्मियों में कॉटन का मगर फैशन अपनी जगह कायम रहता है | अब आते है आपके सवाल पर आप अपने फैशन को ऐसा बनाना चाहते है जिससे इस कड़कती धुप में जो स्टाइलिश भी दिखे और आप धुप से भी बच सके ?
अब गर्मी है तो दिक्कतें तो होंगी ही लेकिन इन परेशानियों से बचने के लिए बाजार में खूबसूरत कॉटन से लेकर कई वैराइटी मौजूद हैं। जो धूप और गर्मी से बचाने के साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी देंगी । अगर आप कपड़ो की बात करे तो गर्मियों में अक्सर हल्के रंग का इस्तेमाल करना चाहिए | और कॉटन के कपड़े पहनना गर्मियों में अच्छा होता है | अगर आप अलग-अलग रंगों के डिजाइनर स्टोल का भी प्रयोग करे तो ये आपको धुप से भी बचाएगा और लुक में भी अच्छा लगेगा |
एनिमल प्रिंट :-
आजकल जानवरों की स्किन के प्रिंट वाले स्‍टोल काफी बाजार में लोकप्रिय हो रहे है | गर्मी के दिनों में ये स्टाइलिश लुक देने के लिए साथ फैशनेबल भी लगते हैं। इनकी कीमत लगभग 200 रुपए से शुरू होती है।
फ्लावर प्रिंट :-
आप अगर फूलों के डिजाइन वाली ड्रेस पसंद करते है,तो आप फ्लोरल स्टोल का प्रयोग कर सकते हैं। फ्लोरल स्टोल ज्यादातर सिल्क, शिफॉन, सैटिन और कॉटन में तैयार किए जाते हैं। इनकी खासियत इसका फूलों वाला सुंदर प्रिंट है। इनको आप अपने ड्रेस के साथ पहनो तो ये दिखने में आकर्षित लगते है |
ब्लैक एंड वाइट प्रिंट :-
ब्लैक एंड व्हाइट स्टोल हमेशा से ही फैशन में रहता है | इनका प्रचलन हमेशा रहता है बस कभी कभी स्‍टाइल थोड़ा सा बदलता रहता है। ये किसी भी ड्रेस जींस, टॉप, कैप्री और कुर्तियों पर पहनने पर स्टाइलिश लुक देते हैं। काला और सफेद दोनों ही रंग किसी भी ड्रेस पर आसानी से चल जाता है।
Letsdiskuss


29
0

| Posted on


आप जानना चाहते हैं कि वर्तमान समय में फैशन ट्रेंड में धूप से बचने के लिए ऐसे कौन से कपड़े पहने जो स्टाइलिश भी हो और धूप से हमारी रक्षा भी करें तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं

सही रंग का चुनाव करें :- यानी कि आपको गर्मी के मौसम में कपड़े हमेशा हल्के रंग के ही पहनना चाहिए जैसे कि सफेद, गुलाबी, हल्का हरा,पीला, यह सभी रंग शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं और शरीर के लिए कंफर्टेबल भी होते हैं इससे आपका लुक भी अच्छा दिखाई देगा।

गर्मी के मौसम में हमेशा सूती के कपड़े ही पहने इससे आपका लुक भी काफी अच्छा दिखाई देगा और आप को गर्मी से भी बचाएगा।

Letsdiskuss


0
0

| Posted on


दोस्तों धूप से लोगों का हाल बद से बदतर होते जाता है ऐसे में वर्तमान समय के फैशन ट्रेंड में धूप से बचने के लिए ऐसा क्या पहने जो स्टाइलिश भी हो और सुरक्षित भी हो तो आज इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही स्टाइलिश कपड़ों के बारे में बताएंगे जो पहनने में स्टाइलिश भी लगेंगे और आपको दुख से भी बचाएंगे। तो धूप से बचने के लिए आपको हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि धूप में हल्के रंग कपड़े पहनने से हानिकारक किरणें आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाती हैं हल्के रंग के कपड़े पहनने से शरीर को ठंडक मिलती है इसीलिए आपको गर्मी के समय हल्के रंग की कुर्तियां पहननी चाहिए जो देखने में स्टाइलिश भी होती हैं।

Letsdiskuss


0
0