वर्तमान समय में web series का चलन ज़ोरो शोरों से फ़ैल रहा है खासकर युवा पीढ़ी के बीच | हालाँकि web series की दौड़ में Netflix हमेशा से आगे रहा है परन्तु उसे टक्कर देने के लिए अब और भी कई channels खुदको मजबूत कर रहे हैं | जहां एक तरह इंग्लिश web series अपने चरम बिंदु पर हैं वहीं कुछ ऐसी web series भी हैं जो दर्शको के बीच गहरा प्रभाव छोड़ती हैं | आइये कुछ ऐसी ही Hindi Web series के बारे में बात करते हैं जिन्होंने दर्शको के दिल और दिमाग पर घर कर लिया |
Top 5 Indian Hindi Web series
1 - Sacred Games
Sacred Games का नाम किसने नहीं सुना | इस वेब सीरीज ने मानो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हो | विवादों में घिरी हुई यह सीरीज निसंदेह भारत की best web series हैं | इसHindi Web series में जितनी सच्चाई और रोमांच हैं वह आपको किसी और Indian Hindi web series में नहीं मिलेगा |Secred Games विक्रम चंद्र के उपन्यास पर बनाई series हैं | इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी , सैफ अली खान और राधिका आप्टे जैसे उमड़े कलाकार हैं जो इस web series को और भी खास बनाते हैं |
2 - Permanent Roommates
TVF (The viral fever) द्वारा बनाई गयी लगभग हर सीरीज आपको हसी के फव्वारों से लोट पोट कर देती हैं | परमानेंट रूममेट्स उसी में से एक हैं | इस web series की कहानी अलग होने के साथ साथ ,मनोरंजक भी हैं | सुमित व्यास और रिद्धि ने जिस तरह की एक्टिंग की हैं वह काबिल ए तारीफ़ है | एक fresh content के साथ बनी इस Hindi Web series ने भारत का series बनाने का तरीका ही बदल दिया |
3 – TVF pitchers
TVF Pitchers हर उस व्यक्ति को दिशा देती है अपना खुदका startup शुरू करना चाहते हैं | इस Hindi Web series के संवाद लोगो की ज़बान पर चढ़ गए , जिनमे से एक था " तू बियर हैं ** " | चाहे निर्देशन की बात करे या इसकी एडिटिंग और स्क्रीनप्ले की ,यह series हर ओर से विशिष्ट ओर सर्वश्रेष्ठ हैं |
4 - Baked
तीन दोस्तों की कहानी बहुत सारे ट्विस्ट ओर मसाले के साथ | दिल्ली विश्विद्यालय के चारों ओर घूमती यह कहानी जिसमे रात रातभर ये दोस्त मिलकर खाना पकाते , डिलीवर करते , दर्शको के दिलो को खूब भायी | इनका सुबह से शाम तक प्लान बनाना रात को और उसे अंजाम देना मनोरंजक के साथ साथ दिलचस्प भी है जिसमे हसीं का तड़का पूरा है | schoop whoop की यह सीरीज हर दर्शक को देखनी ही चाहिए |
5 - Bose
राजकुमार राव जैसे बड़े और अत्यंत प्रभावशाली कलाकार को लेने भर से ही यह web series चर्चा का केंद्र बन गयी थी Balaji Motions Pictures की यह Hindi Web series नेताजी सुभाष चंद्र बोसे की आत्मकथा हैं जिसमे उनकी मर्त्यु से जुड़े अनेक तथ्य दर्शको को दिखाने का प्रयास किया गया है |
यह वो 5 Hindi Web series हैं जो हर व्यक्ति को देखनी चाहिए | जहाँ एक तरफ यह आपको मनोरंजित करेंगी वहीं दूसरी ओर आपके ज़िन्दगी को दखने के तरीको को भी बदल कर रख देंगी |