Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | Posted on | Science-Technology


TRAI की कौन सी सलाह मानने पर smartphone सस्ते हो जाएंगे ?


2
0




Engineer,IBM | Posted on


TRAI की सलाह से smartphone सस्ते हो जाएंगे, इससे पहले ये जाने के TRAI हैं क्या ? बहुत से लोग इसके बारें में नहीं जानते हैं | TRAI का अर्थ हैं "Telecom Regulatory Authority of India " | देश में अगर smartphone को सस्ता करना हैं तो सरकार को TRAI की सलाह को मानना होगा |


TRAI ने अपने एक बयान में कहा, "भारत को 2022 तक telecommunications equipment के लक्ष्य को हासिल कर लेना चाहिये | इस उद्देश्य को पूरा करने के लिये telecommunications equipment Manufacturing Council (TIMC) को विशेष क्षेत्रों की पहचान करनी चाहिए "


TRAI ने सरकार को सलाह दी हैं, देश में telecommunications equipment Manufacturing को अगर बढ़ावा देना हो तो, Telecommunication regulator TRAI को नई व्‍यवस्‍था देना चाहिए | TRAI ने 2022 तक telecommunications equipment का आयात पूरी तरह से बंद करने की सिफारिश मोदी सरकार से की हैं | अगर मोदी सरकार ने उनकी यह सलाह मान ली तो local level पर दूरसंचार उपकरण की Manufacturing बढ़ जाएगी और इससे बहार से आने वाले उपकरण भारत में ही बनने लगेंगे |


अगर telecommunications equipment की Manufacturing भारत में ही होने लगा तो स्वाभाविक हैं, कि Smartphone सस्ते हो जाएंगे |


Letsdiskuss


0
0