(BBA) in Sports Management | Posted on | News-Current-Topics
Mechanical engineer | Posted on
फाइनेंशियल फ्रीडम बहुत ही ज़रूरी है, ख़ासतौर
पर महिलाओं के लिए. आपका आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना आपकी बहुत-सी परेशानियों को मिनटों
में हल कर देता है. आपने हर तरह के अधिकार के बारे में सुना होगा, लेकिन ये आर्थिक
अधिकार किसे कहते हैं. आख़िर ये अधिकार पाने से कैसे आप आर्थिक रूप से आज़ाद होते हैं?
अगर आप हैं एजेंट-अगर आप किसी इंश्योरेंस कंपनी
में काम करते हैं, तो आर्थिक अधिकार में ये भी आता है. उसके कमिशन पर आपका अधिकार है,
अगर आपको वो नहीं मिलता है, तो आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
सर्विस चार्ज ना देने का अधिकार-किसी भी रेस्टोरेंट
में खाने पर अगर उसकी सर्विस आपको अच्छी नहीं लगी, तो आप उसका सर्विस चार्ज देने से
इंकार कर सकते हैं. हाल ही में सरकार ने ये पॉलिसी लॉन्च की. इससे आम लोगों को काफ़ी
फ़ायदा पहुंचा है. इतना ही नहीं, अगर आपसे ज़बर्दस्ती होटल का मालिक सर्विस पे करने को
कहता है, तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.
लॉकर से जुड़े अधिकार-अगर आप ज्वेलरी को बैंक
में जमा करवाना चाह रहे हैं और बैंक में आपका अकाउंट नहीं, तो ज़रूरी नहीं कि आप वहां
अकाउंट खुलवाएं. लॉकर से जुड़े
0 Comment