नवजोत सिंह सिद्धूपूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं | वर्तमान समय में वह कांग्रेस नेता है | सिद्धू ने 2014 में लोकसभा चुनावो में BJP की और से चुनाव लड़े |सिद्धू ने अपनी अधिकतर रैलियों में खुद को "वाजपेयी साहब दा सिपाही" कहा था |एक तरफ सिद्धू अटल विहारी वाजपेयी को अपने Godfather कहते थे परन्तु वह उनकी मृत्युपरांत उनके आखिरी दर्शन के लिए नहीं गए |
सिद्धू के वाजपयी की शोकसभा में न जाने का मुख्य कारण यह है कि वह फिलहाल पाकिस्तान गए हुए है | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें अपने प्रधानमंत्री पद संभालने के शपथ समारोह में बुलाया है | BJP प्रवक्ताओं का इसपर यह कहना है कि सिद्धू के वहां जाने कि वजह इंटरनेशनल मीडिया है , वह सिर्फ खबरों में बने रहना चाहते हैं और कुछ नहीं |
वह वाजपेयी ही थे जिन्होंने सिद्धू को राजनीति में उतरने के लिए प्रोत्साहित किया था इसलिए सिद्धू उन्हें Godfather कहते थे , परन्तु उनके शोक सभा में मौजूद न होने के कारण अब वह विवादों में घिर गए है | इन सभी आलोचनाओं के बीच सिद्धू का कहना है कि इमरान खान उनके बहुत अच्छे मित्र हैं और सिद्धू उनके बहुत बड़े प्रशंसक भी हैं इसलिए उनके इतने बड़े दिन पर वह वहाँ मौजूद रहना चाहते हैं |
picture courtesy -MensXP.com