Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | Posted on | others


वर्तमान समय का सबसे आधुनिक ऐसा कौन सा स्कूटर है जो ब्लूटूथ कनेक्शन दे रहा है ?


2
0




Software engineer at HCL technologies | Posted on


लोगो के काफी इन्तजार के बाद मार्किट मे एनटीआरक्यू 125, TVS स्कूटर बाजार में आ गया है,और इसके लॉन्च के बाद से यह बाजार में काफी लोकप्रिय हुआ है | यह स्कूटर वर्तमान समय मे आज के युवा की पसंद और उनके सुविधा को ध्यान मे रख कर बनाया गया है | कंपनी ने दिल्ली में इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 58,790 रुपए रखी है. नई TVS एनटॉर्क 125 एनटॉर्क कॉन्सेप्ट स्कूटर पर आारित है,जिसे कंपनी ने 2016 ऑटो एक्सपो में शो किया था | इसकी कई विशेषता है जो लोगो को बहुत पसंद आ रही है | TVS ने सबसे बेहतरीन और शक्तिशाली मॉडल तैयार किया है | जो केवल दिखने मे ही नहीं चलने मे भी स्मूथ है |


कंपनी ने यह स्कूटर जनरेशन को टार्गेट करके बनाया है और इस जनरेशन में 18 से 24 साल के ग्राहक शामिल हैं जो युवा हैं | शानदार लुक और बढ़िया स्टाइल के साथ ही कंपनी ने इसे तकनीकी रूप से भी काफी उन्नत बनाया है | इसके अलावा कंपनी ने ब्लूटेथ से लैस स्मार्ट एक्स कनेक्ट टैक्नोलॉजी सिस्टम भी दिया है जिसके ज़रिए स्मार्टफोन को एनटॉर्क 125 स्कूटर से कनेक्ट किया जा सकता है |


1. यह सभी क्षेत्रों में पहला स्कूटर है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करता है जो पूरी तरह से डिजिटल उपकरण पैनल के साथ आता है।

2. यहाँ स्कूटर के पेनल पे नेविगेशन सुविधा प्रदान की गए है जिससे आप मेप की सहायता कही भी आसानी से पहुँच सकते है |

3. इंजन के तेल के तापमान को प्रदर्शित करने के अलावा, डिजिटल पैनल के पास दो ट्रिप मीटर और एक डिजिटल घड़ी है।


Letsdiskuss



12
0