Home maker | Posted on | News-Current-Topics
Content Writer | Posted on
0 Comment
Occupation | Posted on
वर्तमान समय मे बेटी कों पढ़ाना और बचाना दोनों चीज बहुत ही जरूरी होता है। आज के समय मे बेटी कों पढ़ाना बहुत जरूरी हो गया है,क्योकि आज के समय मे शिक्षा बहुत ही जरूरी हो गई है हर एक माँ बाप का कर्तव्य बनता है कि अपनी बेटियों कों पढाये ताकि उनकी बेटी पढ़ -लिख कर आगे अपने जीवन मे कुछ बन सके, लेकिन उसके अलावा बेटी कों देश मे हो रहे है अत्याचारो से बचाये और उसको यह शिक्षा दे कि देश मे जो भी दरिंदे बेटियों की इज़्ज़त हाथ डालने की कोशिश करते है उनके खिलाफ बेटियां स्वयं ही आवाज़ उठाये उन्हें किसी और की मदद लेने की जरूरत ना पड़े यह तभी हो सकता है ज़ब बेटियां शिक्षित होंगी।
0 Comment
| Posted on
वर्तमान समय में बेटी को पढ़ाना और बेटी को बचाना दोनों बहुत जरूरी है कैसे जरूरी है चलिए हम आपको बताते हैं यदि आपकी बेटी पढ़ी-लिखी होगी तो वह अपना ख्याल खुद से रख सकती है. क्योंकि पढ़े-लिखे होने की वजह से उसमें इतना ज्ञान तो होगा कि मैं खुद की रक्षा कैसे कर सकती है और यदि वह अनपढ़ है तो उसके पास इतना ज्ञान नहीं होगा कि मैं अपनी रक्षा कैसे कर सकती है क्योंकि वर्तमान समय में बेटियों के साथ इतना दुष्कर्म हो रही है कि बताना मुश्किल है आए दिन लड़कियों के साथ गलत काम किए जा रहे हैं।
0 Comment