Marketing Manager (Nestle) | Posted on | Sports
(BBA) in Sports Management | Posted on
भारतीय खेलो के महान खिलाड़िओ में से एक विराट कोहली के बारे में आये दिन खबरे आती रहती हैं | कभी Ricky Ponting कुछ कहते नज़र आते है तो कभी कुंबले या शास्त्री | भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली के लिए लाइमलाइट में बने रहना तो एक आम बात है कभी अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए, कभी बुरे प्रदशन के लिए या फिर अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर भी |
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है की विराट कोहली बिलकुल सचिन तेंदुलकर जैसे है | उनकी क्रिकेट की समझ सचिन से मिलती जुलती है | हालाँकि सचिन और विराट दो अलग किस्म के खिलाडी है जहां एक तरफ सचिन शांत व्यवहार के खिलाडी है तो दूसरी तरफ विराट कोहली गुस्सैल स्वभाव के खिलाडी है जोकि उनके खेल में भी झलकता है | रवि शास्री का विराट कोहली के बारे में यह कहना सही भी है, आखिर विराट ने अपने उच्च स्तरीय खेल को जिस प्रकार कायम रखा है वह तारीफ़ -ए-काबिल है |
विराट सचिन में समानताएं :-
0 Comment