Businessman | Posted on | News-Current-Topics
Blogger | Posted on
वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी राजनीती के प्रवाहो के अच्छे जानकार है और इसी लिए उन की और से दिया हुआ कोई भी बयान काफी अहमियत रखता है। लोकसभा के आखरी दिन उन्होंने अपने एक बयान में कहा की इस लोकसभा में महिला सांसद पिछले सब वर्षो में सबसे ज्यादा है। इस बयान ने काफी लोगो का ध्यान आकर्षित किया है। कुछ लोगो ने तो यह भी सोच लिया की महिला सांसदों की ज्यादा संख्या के पीछे भी कोई राजनैतिक षड़यंत्र है। जाहिर सी बात है जब प्रधान मंत्री ने खुद ने ये बयान दिया है तो ये शक होना काफी आम बात है।
सौजन्य: इंडिया स्पेंड
0 Comment