क्या प्रधानमंत्री मोदी का सबसे ज्यादा महिला सांसद चुनकर लाना कोई राजनीति षड़यंत्र था ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brijesh Mishra

Businessman | Posted on | News-Current-Topics


क्या प्रधानमंत्री मोदी का सबसे ज्यादा महिला सांसद चुनकर लाना कोई राजनीति षड़यंत्र था ?


0
0




Blogger | Posted on


वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी राजनीती के प्रवाहो के अच्छे जानकार है और इसी लिए उन की और से दिया हुआ कोई भी बयान काफी अहमियत रखता है। लोकसभा के आखरी दिन उन्होंने अपने एक बयान में कहा की इस लोकसभा में महिला सांसद पिछले सब वर्षो में सबसे ज्यादा है। इस बयान ने काफी लोगो का ध्यान आकर्षित किया है। कुछ लोगो ने तो यह भी सोच लिया की महिला सांसदों की ज्यादा संख्या के पीछे भी कोई राजनैतिक षड़यंत्र है। जाहिर सी बात है जब प्रधान मंत्री ने खुद ने ये बयान दिया है तो ये शक होना काफी आम बात है।


Letsdiskuss सौजन्य: इंडिया स्पेंड


हालांकि यहाँ पर हमें गौर करना चाहिए की पिछले कुछ सालो से नारी सशक्तिकरण की जो बाते चल रही थी उस का कुछ अच्छा परिणाम देश को प्राप्त हुआ। इसी के चलते इस बार लोकसभा में कुल मिलाकर ६६ महिला सभ्य है जो की देश की आजादी से अब तक का सबसे बड़ा नंबर है।

प्रधान मंत्री का यह बयान अच्छा और सच्चा है की इस बार सब से ज्यादा महिलाएँ लोक सभा में है पर उसे कोई राजनैतिक षड़यंत्र का नाम देना गलत रहेगा। अगर भारतीय समाज यूँ ही परिवर्तनशील रहा तो हो सकता है की आनेवाले चुनाव में यह नंबर और भी बढ़ जाए।


0
0