Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Medha Kapoor

B.A. (Journalism & Mass Communication) | Posted on | others


Wedding Planner के रूप में काम शुरू करना कैसा होता है ?


0
0




Creative director | Posted on


कोई भी काम शुरू करना जितना अच्छा लगता है उतना ही उस काम को शुरू करने में परेशनियां भी आती है | Wedding planner का काम शुरू करने में जितना अच्छा लगता है, उतनी ही चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है | किसी भी काम को शुरू करने के लिए बहुत सी चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है | व्यापार करने के लिए आपको क्या चाहिए यह आपके व्यापार पर निर्भर करता है | अगर आप Wedding Planner के रूप में काम शुरू करना चाहते हैं, तो आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ेगा |
 
फिर भी आपको बताते हैं,कि weeding planner कौन होते हैं ?
Wedding planner जैसा कि नाम से ही पता चलता है, कि शादी की प्लानिंग करने वाले होते हैं | अक्सर ऐसा होता है, जिनके घर शादी होती है वही लोग शादी की तैयारियों में लगे रहते हैं, और वो अपने घर की शादी enjoy नहीं कर पाते | आप अपने घर की शादी को enjoy कर सकें इसके लिए ही wedding planner की जरूरत होती है | Wedding planner आपके पैसो का सही रूप में खर्च करते हैं, और उन पैसो को आपकी शादी में सही तरह से इस्तेमाल करते हैं | शादी के खाने से लेकर पूरी सजावट और कपड़ों तक की जिम्मेदारी wedding planner की होती है |
 
Letsdiskuss

Wedding planner के रूप में जब आप काम शुरू करते हैं तो आप कुछ बातों का ख्याल रखें :-
-wedding planner का काम शुरू करने पर अगर आपको कोई छोटा फंक्शन भी plan करने के लिए मिलें तो आप उस काम को जरूर करें और अपने काम को पूरी ईमानदारी से करें |
-जब भी आप wedding planner काम की शुरवात करें तो सबसे पहले एक टीम तैयार करें, जो की मेहनती हो और आपके हर काम को पूरा करने में आपका साथ दें |
-नया काम शुरू करने में थोड़ा बहुत डर जरूर होता है, परन्तु आप अपने काम को बिना डर के और पूरे विश्वाश के साथ करें |
-नई-नई ट्रेंड की चीज़ो पर हमेशा नज़र रखें और अपनी wedding theme उसके हिसाब से तय करें |
- किसी भी काम को लेकर अपना संयम बरकरार रखें और अपनी टीम का हमेशा हौसला बढ़ाएं |


0
0