कॉपर टी क्या हैं? इसके फायदे वा नुकसान क्या हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Shivani Patel

| Posted on | science-technology


कॉपर टी क्या हैं? इसके फायदे वा नुकसान क्या हैं?


11
0




| Posted on


आमतौर पर महिलाएं अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए कई तरीके अपनाती हैं। गर्भनिरोधक उपकरणों में कॉपर टी को भी शामिल किया जाता हैं। कॉपर टी का प्रयोग मुख्यत: पहले मां बन चुकी महिलाओ के लिए उपयोगी बताया जाता हैं। कॉपर टी एक छोटा सा उपकरण होता है,जो कॉपर (तांबे ) और प्लास्टिक से बना होता है। कॉपर टी का आकार T के शेप में एक प्लास्टिक डिवाइस जैसे होता है। जो गर्भाशय के अंदर फिट किया जाता हैं.कॉपर टी लगवाने से महिलाएं गर्भधारण नहीं कर पाती हैं। लेकिन जब महिलाओं को गर्भधारण की जरूरत महसूस होती है।, तो वह कॉपर टी को आसानी से निकाल कर गर्भधारण कर सकती हैं। कॉपर टी लगवाने के कई फायदे और कई नुकसान भी होते हैं।

कॉपर टी लगवाने के फायदे-

  • कॉपर टी में किसी भी तरह का हार्मोन मौजूद नहीं होता हैं। इसके साथ ही यह किसी भी दवा के साथ कोई प्रतिक्रिया नहीं करती हैं ।
  • कॉपर टी के इस्तेमाल के बाद अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए महिलाओं को अनावश्यक तनाव लेने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • यदि कोई महिला प्रेग्नेंट होना चाहती है तो वह कॉपर टी को आसानी से हटा सकती हैं। इसके हटते ही आपका शरीर दोबारा गर्भधारण करने के लिए तैयार हो जाता है।
  • कॉपर टी को 10 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है। और लंबे समय तक प्रयोग में लाए जाने के कारण कॉपर टी गर्भनिरोधक के विकल्पों की अपेक्षा एक सस्ता विकल्प माना जाता है।

कॉपर टी लगवाने के नुकसान- कॉपर टी लगवाने के तो कई तरह के फायदे होते हैं, इसको लगवाने से कई सारी मुश्किलों का सामना भी करना पढ़ सकता है जैसे -

  • .कई महिलाओं को कॉपर टी लगवाने के बाद बार-बार रक्त स्राव होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। सामान्यत: यह समस्या महिलाओं में कॉपर टी लगाने की शुरुआती दौर में सामने आती है।
  • .कई महिलाओं को तांबे से एलर्जी होती है, उनको कॉपर टी लगवाने से रैशेज वह योनि में खुजली की समस्या हो सकती है। लेकिन,ऐसा बेहद कम महिलाओं को होता हैं। इस तरह के संक्रमण से बचने के लिए कॉपर टी निकलवाने का सही विकल्प बचता है।
  • कई महिलाओं में कॉपर टी खुद -ब -खुद बाहर आ जाती है। कॉपर टी को लगवाने के शुरुआती समय पर ही ऐसी समस्या आने लगती है।
  • कई बार कॉपर टी लगाने के दौरान महिलाओं के गर्भाशय में खरोच लग जाती है। कई महिलाओं को तो गर्भाशय में गंभीर चोट भी आ जाती है। जिसके कारण गर्भाशय की परत क्षतिग्रस्त हो जाती है. या उसमें से खून आने लगता है। कॉपर टी लगवाने से ऐसे कई सारे संक्रमणों का सामना करना पड़ता है।

Letsdiskuss


5
0

Picture of the author