दीपक ठाकुर श्रीसंत के लिए क्या खास तैयारी कर रहे हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Vansh Chopra

System Engineer IBM | Posted on | Entertainment


दीपक ठाकुर श्रीसंत के लिए क्या खास तैयारी कर रहे हैं ?


2
0




Choreographer---Dance-Academy | Posted on


बिग बॉस 12 से फेम पाने वाले दीपक ठाकुर इन दिनों बेहद व्यस्त चल रहे है | आपको बताना चाहेंगे की उनके साथ बिग बॉस 12 घर में रह चुके कंटेस्टेंट सोमी खान और श्रीसंथ उनके गांव आने वाले है | यही वजह है की इन दिनों दीपक ठाकुर खुद के चेहरे की रौनक रंगत बदलने में लगे हुए है |


Letsdiskuss

(courtesy-indiatoday)

आपको बता दें की दीपक ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो को सबके साथ सांझा किया है, और इस वीडियो में दीपक ठाकुर अपना फेशियल करवाते हुए नज़र आ रहे है,इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में दीपक ठाकुर का गाना 'सुनो-सुनो' भी सुनाई दें रहा था | आपको बता दें की इस वीडियो के जरिये दीपक ठाकुर ने अपने सभी fans को यह खबर सुनाई थी की सोमी खान और श्रीसंथ उनके गांव मुजफ्फरपुर आ रहे है | साथ ही यह कैप्शन भी दिया था की "बड़े भैया और मेरी दोस्त सोमी खान मेरे गांव मुजफ्फरपुर पधार रहे है, आप दोनों का तहे दिल से धन्यवाद और मुजफ्फरपुर आपके स्वागत में बाहें फैलाए तैयार है वह दोनों 12 फरवरी को आएंगे और उस दिन मुजफ्फरपुर में धमाल होने वाला है " |


0
0