@letsuser | Posted on | Health-beauty
Working with Maruti Suzuki | Posted on
आप अक्सर माइग्रेन या सिररर्द से परेशान रहते हैं तो पेनकिलर्स लेने की बजाय कुछ होम रेमेडीज़ ट्राई करें. ये फौरन आराम तो देते ही हैं. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता.
सिरदर्द का मुख्य कारण डिहाइड्रेशन और लो ब्लड शुगर है. इसलिए पर्याप्त पानी पीएं और संतुलित आहार लें.
जैसे ही सिरदर्द महसूस हो तुरंत एक्शन लें. कुछ खा या पी लें. अगर लंबे समय से कंप्यूटर के सामने काम कर रहे हों तो छोटा-सा ब्रेक लेकर टहल आएं. इससे दर्द बढने नहीं पाएगा.
सिरदर्द के लिए ह़फ़्ते में दो या तीन दिन से ज्यादा पेनकिलर्स न लें.
माइग्रेन हो तो अपनाएं ये होम रेमेडीज़
माइग्रेन में रोगी के पूरे सिर में दर्द न होकर आधे भाग में ही दर्द होता है. यह दर्द काफ़ी तेज़ होता है और यह 10-15 मिनट से लेकर 1 घंटे तक हो सकता है. यह बेहद तकलीफ़ होती है. ऐसे में लहसुन को पानी में पीसकर लेप तैयार करें. इसे कनपटी पर लगाने से काफ़ी राहत मिलती है.
गाय के घी की 2-2 बूंदें नाक के दोनों छिद्रों में डालने से बहुत आराम मिलता है. ध्यान रखें कि इस प्रयोग के कुछ समय पश्चात् तक लेटे रहना चाहिए.
राई के दानों को बारीक पीसकर लेप बना लें और उसे दर्दवाले हिस्से पर लगाएं.
इस तेल की मालिश सिर में धीरे-धीरे रोज़ाना करने से बहुत फ़ायदा होता है.
दूध और अरहर के पत्तों को पानी में पीसकर उसके रस की दो-दो बूंद नाक के दोनों छिद्रों में टपकाने से लाभ होगा.
सिरदर्द के लिए ईज़ी रेमेडीज़
पुदीने की पत्तियों का रस निकालकर माथे और कनपटी पर लगाने से सिरदर्द में आराम मिलता है.
तुलसी की पत्तियां चबाएं. सिरदर्द में आराम मिलेगा.
– 1-1 टीस्पून अदरक का रस और नींबू का रस मिलाकर दिन में एक-दो बार लें.
– अदरक का एक टुकड़ा मुंह में रखें. या अदरक वाली गोली खा लें. आराम मिलेगा.
0 Comment
Occupation | Posted on
माइग्रेन और सिरदर्द के लिए इफेक्टिव होम रेमेडीज है कि आइसपैक का इस्तेमाल करे, माइग्रेन और सिरदर्द की वजह से सूजी मांसपेशियों को रिलैक्स करने के लिए आइस पैक काफी फायदेमंद होता है। एक साफ टॉवल में आइस के कुछ टुकड़े रखकर सिर, माथे तथा गर्दन के पीछे 10-20 मिनट तक आइस पैक से सिकाई करने से सिरदर्द मे काफ़ी आराम मिलता है। इसके अलावा आइसपैक मे पिपरमेट तेल की कुछ बुँदे डालकर सिर, माथे की सिकाई करने से सिरदर्द मे जल्दी आराम मिलता है।
0 Comment
| Posted on
क्या आप भी माइग्रेन और सिर दर्द से परेशान है और इस से राहत पाने के लिए होम रेमेडीज जाना चाहते हैं तो चलिए हम आपको माइग्रेन और सिर दर्द ठीक करने के लिए होम रेमेडीज बताते हैं जिसके द्वारा आप घर पर रहकर माइग्रेन और सिर दर्द को ठीक कर सकते हैं।
यदि आप गर्मी के मौसम में तेज धूप में घर से बाहर निकलते हैं तो खुद को धूप से बचाने के लिए सनग्लासेस या छाते का इस्तेमाल करें क्योंकि धूप की वजह से माइग्रेन दर्द होने लगता है इसलिए जितना हो सके खुद को धूप में जाने से रोके।
रोजाना कम से कम आधा घंटा योगासन करें इससे आपको माइग्रेन और सिर दर्द से काफी राहत मिलेगा।
0 Comment