| Posted on | Education
| Posted on
आज हम आपको बताते हैं कि वह कौन सी बातें हैं जो महाराणा प्रताप के प्रति हमें आज तक गलत बताई जा रही है। महाराणा प्रताप जी का पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया है और इनकी पत्नी का नाम अजबदे पंवार है। तथा हमें महाराणा प्रताप सिंह के बारे में ऐसी बहुत सी गलत बातें बताई जा रही है कहा जाता है कि उन्हें बंदी बना लिया गया था और वह मुगलों से हार गए थे। लेकिन यह बात बिल्कुल असत्य है।महाराणा प्रताप जी अपनी आखिरी सांस तक बिल्कुल स्वतंत्र थे। आखिरी सांस तक उन्होंने राज किया था।
और पढ़े- महाराणा प्रताप के बारे बताइये ?
0 Comment