fitness trainer at Gold Gym | Posted on | Entertainment
| Posted on
आप जानना चाहते हैं कि ऐसी कौन सी बातें हैं जो किसी भी लेखक को सुनना पसंद नहीं है तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जब एक लेखक उपन्यास, कविताएं और दोहे आदि लिखते हैं तो उन्हें लिखने में कितनी मेहनत पड़ती है यह बात तो केवल लेखक ही जानते हैं और जब उनके द्वारा लिखी गई कहानियां और उपन्यासों का लोग मजाक उड़ाते हैं तब लेखक को बहुत बुरा लगता है और वह अंदर ही अंदर टूट जाता है और उसके लिखने की कला में कमी आ जाती है। इसलिए हमें कभी भी किसी लेखक का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।
और पढ़े- लेखक अपने दिल से लिखता हैं या दिमाग से, आपको क्या लगता हैं ?
0 Comment
Occupation | Posted on
लेखक इतनी मेहनतसे कहानी, दोहे, स्टोरी लिखता है और उसकी पुस्तके लोंच होती है और ज़ब अन्य व्यक्ति लेखक द्वारा लिखी गयी कहानी, स्टोरी पढ़कर उसका मज़ाक उड़ाते है, उसके द्वारा लिखें गयी कहानी क़ो पढ़कर निदा करते है ये सब बाते सुनकर लेखक क़ो अच्छा नहीं लगता है वह अंदर ही अंदर टूट जाता है, उसके अंदर की लिखने की कला खत्म हो जाती है वह आपने आपको बहुत ही लाचार महसूस करने लगता है।
0 Comment
interior designer | Posted on
यह बात तो हम सभी जानते हैं की ज्यादातर लेखक सेंसिटिव होने के साथ साथ गहरी सोच वाले और बुद्धिमान व्यक्ति होते है | पर एक सच यह भी है कि जब कोई उनके काम की आलोचना करता या तर्क करता है तो यह बात उन्हें बिलकुलअच्छी नहीं लगती |
(courtesy-scroll)
0 Comment