ऐसी कौन सी बातें हैं जो किसी लेखक को सुनना अच्छा नहीं लगता ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | Posted on | Entertainment


ऐसी कौन सी बातें हैं जो किसी लेखक को सुनना अच्छा नहीं लगता ?


5
0




| Posted on


आप जानना चाहते हैं कि ऐसी कौन सी बातें हैं जो किसी भी लेखक को सुनना पसंद नहीं है तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जब एक लेखक उपन्यास, कविताएं और दोहे आदि लिखते हैं तो उन्हें लिखने में कितनी मेहनत पड़ती है यह बात तो केवल लेखक ही जानते हैं और जब उनके द्वारा लिखी गई कहानियां और उपन्यासों का लोग मजाक उड़ाते हैं तब लेखक को बहुत बुरा लगता है और वह अंदर ही अंदर टूट जाता है और उसके लिखने की कला में कमी आ जाती है। इसलिए हमें कभी भी किसी लेखक का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।

Letsdiskuss

और पढ़े- लेखक अपने दिल से लिखता हैं या दिमाग से, आपको क्या लगता हैं ?


2
0

Occupation | Posted on


लेखक इतनी मेहनतसे कहानी, दोहे, स्टोरी लिखता है और उसकी पुस्तके लोंच होती है और ज़ब अन्य व्यक्ति लेखक द्वारा लिखी गयी कहानी, स्टोरी पढ़कर उसका मज़ाक उड़ाते है, उसके द्वारा लिखें गयी कहानी क़ो पढ़कर निदा करते है ये सब बाते सुनकर लेखक क़ो अच्छा नहीं लगता है वह अंदर ही अंदर टूट जाता है, उसके अंदर की लिखने की कला खत्म हो जाती है वह आपने आपको बहुत ही लाचार महसूस करने लगता है।

Letsdiskuss


2
0

interior designer | Posted on


यह बात तो हम सभी जानते हैं की ज्यादातर लेखक सेंसिटिव होने के साथ साथ गहरी सोच वाले और बुद्धिमान व्यक्ति होते है | पर एक सच यह भी है कि जब कोई उनके काम की आलोचना करता या तर्क करता है तो यह बात उन्हें बिलकुलअच्छी नहीं लगती |


Letsdiskuss

(courtesy-scroll)

आपको बताते हैं, कि कौन सी बातें एक लेखक सुनना कभी पसंद नहीं आता -

- आप इस वाक्य को थोड़ा आसान और कम शब्दों में कहें -
एक लेखक इस बात को जल्दी सुनना नहीं पसंद करता की उसका लिखा हुआ कुछ कम से कम शब्दों में कहा जाए |

- छोटा लिखें -
यह बहुत लंबा लिखा है, कोई भी इसे पूरा नहीं पढ़ेगा |

- दोबार बदलाव की जरुरत नहीं थी, पहले ही ठीक था -
एक लेखक इस बात को कभी भी नहीं सुनना चाहता है कि पहले उसे उसके लेखन में बदलाव करने को कहा जाए और उसके बाद उसे समझाया जाए कि इस बदलाव की जरुरत नहीं थी पहले जो लिखा था वह बिलकुल ठीक था |

- एडिट करें -
अभी इसे और ज्यादा एडिट करने की जरुरत है |

- समय सीमा में बांधना -
यह बात किसी भी लेखक को बहुत परेशान करती है , जब उससे बार- बार पूछा जाता है की वह कब तक अपना काम पूरा कर लेंगे |

- क्या आप कोई अच्छा टाइटल और कैप्शन दे सकते हो -
एक लेखक तब परेशान हो जाता है जब टाइटल और कैप्शन जैसी छोटी छोटी बातों के लिए भी उन्हें बताना पड़ता है क्योंकि वह बाकियों से अलग भाषा में उत्तम है |

- अच्छा लिखा हैपर समझ से बाहर है -
एक लेखक कभी इस बात को सुनना पसंद नहीं करता आपने जो लिखा है अच्छा है, पर मुझे समझ नहीं आया आप कहना क्या चाहते हो |


2
0